धौलपुर. जिले के बाड़ी में सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगल में गुरुवार रात को बजरी माफिया और पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए 14 साल के नाबालिग के मामले में राजस्थान पुलिस के एडीजीपी विजिलेंस गोविंद गुप्ता घटना स्थल पर शुक्रवार को हालात का जायजा लेने पहुंचे. एडीजीपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है, कि गुरुवार रात सदर थाना क्षेत्र में बजरी माफिया और पुलिस में मुठभेड़ हुई थी. पुलिस मुखबिर की सूचना पर बजरी माफियाओं को पकड़ने गई थी. जैसे ही पुलिस बजरी माफियाओं के पास पहुंची तो माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद फायरिंग में गोली लगने से 14 साल के किशोर रोहित मौत हो गई. साथ ही पुलिस कांस्टेबल विवेक भी गोली लगने से घायल हो गया.
ये पढ़ेंः धौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 14 साल के किशोर की मौत
मामले को बढ़ता देख पुलिस मृतक किशोर के शव को जिला चिकित्सालय ले गई. जहां स्थानीय कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पहुंच गए. मलिंगा ने पुलिस पर बजरी के धंधे में लिप्त होने के गंभीर आरोप भी लगाए. मामले का अनुसंधान करने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस के एडीजीपी विजिलेंस गोविंद गुप्ता धौलपुर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेकर बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में घटना स्थल पर पहुंचे. जहां हालातों का जायजा लेकर पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
वहीं एडीजीपी गोविंद गुप्ता ने घटना के बारे में कहा कि पुलिस और मृतक किशोर के परिजनों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पूरे मामले की जांच सीआईडी सीबी से कराई जाएगी जांच को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा. पुलिस की तरफ से घटना में कहा लापरवाही बरती गई है. उसका भी मंथन किया जाएगा.
ये पढ़ेंः भारत-पाक सीमा के पास तनोट में BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा
मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर पर अलग-अलग धाराओं में दोनो मामलों को दर्ज कर लिया गया है. वही अनिल राव अनुसंधान अधिकारी, आरपीएस एएसपी सीआईडी सीबी रेंज सैल भरतपुर को बनाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.