राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर बुधवार दोपहर को दो बाईकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है. नागौर के मेड़ता सिटी में एक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो (One killed as two bikes collide in Dholpur) गई. इस हादसे में 5 अन्य घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय नाथू सिंह राजाखेड़ा कस्बे में रिश्तेदारी में गया हुआ था. रिश्तेदारी से वापस होते समय दिहोली पुलिस थाने के नजदीक सामने से आ रहे बाइक सवार सचिन की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दिहोली थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ परीक्षण कर नाथू सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है.
पढ़ें: Road Accident In Barmer: दो ट्रेलरों में भीषण भिड़ंत , 1 चालक जिंदा जला 2 की हालत गंभीर
नागौर के मेड़ता सिटी में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 घायल: नागौर जिले की मेड़ता सिटी के पास वैन और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेड़ता सिटी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की गंभीर स्थिति को मध्य नजर रखते हुए उन्हें अजमेर रैफर किया गया. ये सभी लोग लांबिया से बुटाटी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे.
पढ़ें: कार-बाइक की भिड़ंत, फ्लाईओवर से नीचे गिरे बाइक सवारों की मौत
ये हुए हादसे का शिकार: घायलों में कमला पत्नी अमराराम, सावत्री पत्नी सुरेश, मीरा पत्नी कान सिंह, शांति पत्नी हडमान, छोटी देवी पत्नी राम जी और कमला देवी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 3 को अजमेर रेफर किया गया. सूचना मिलने पर SDM भागीरथराम, मेड़ता थानाधिकारी रोशन सिंह जी मौके पर पहुंचे.