ETV Bharat / state

धौलपुर में दो पक्षों में फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत, 8 गंभीर घायल

धौलपुर में दो पक्षों में फायरिंग (firing in Dholpur) और लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

firing between two sides in Dholpur, Dholpur
धौलपुर में दो पक्षों में फायरिंग
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 4:18 PM IST

धौलपुर. बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में फायरिंग हो गई. दोनों तरफ से जमकर हुई लाठी-भाटा जंग (Lathi Bhata Jung Dholpur) और फायरिंग में एक पक्ष के एक युवक की गोली लगने से मौत (one died in Dholpur Firing) हो गई. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हमलावर आरोपी गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन सभी घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वारदात में घायल पंजाब सिंह गुर्जर ने बताया कि मेरी साहब सिंह, बनवारी, राम लखन और कप्तान सिंह गुर्जर से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. पुरानी रंजिश को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है. एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. मामूली कहासूनी से शुरू हुआ झगड़ा गोलीकांड में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पंजाब सिंह पक्ष के 28 साल के युवक ओमवीर की गोली लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. कोटाः आपसी कलह में पति ने पत्नी पर किया चाकू से वार, मौत

फायरिंग में पंजाब सिंह, जगबीर गुर्जर, रामख्तियार समेत 8 लोग घायल हो गए. उधर हमलावर फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर गांव से फरार हो गए. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घायलों को गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हमलावर गांव को छोड़कर फरार हो चुके हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

धौलपुर. बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में फायरिंग हो गई. दोनों तरफ से जमकर हुई लाठी-भाटा जंग (Lathi Bhata Jung Dholpur) और फायरिंग में एक पक्ष के एक युवक की गोली लगने से मौत (one died in Dholpur Firing) हो गई. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हमलावर आरोपी गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन सभी घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वारदात में घायल पंजाब सिंह गुर्जर ने बताया कि मेरी साहब सिंह, बनवारी, राम लखन और कप्तान सिंह गुर्जर से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. पुरानी रंजिश को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है. एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. मामूली कहासूनी से शुरू हुआ झगड़ा गोलीकांड में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पंजाब सिंह पक्ष के 28 साल के युवक ओमवीर की गोली लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. कोटाः आपसी कलह में पति ने पत्नी पर किया चाकू से वार, मौत

फायरिंग में पंजाब सिंह, जगबीर गुर्जर, रामख्तियार समेत 8 लोग घायल हो गए. उधर हमलावर फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर गांव से फरार हो गए. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घायलों को गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हमलावर गांव को छोड़कर फरार हो चुके हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.