राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर दिघी गांव के पास (Road Accident in Dholpur) शनिवार शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त की कोशिश कर रही है.
पढ़ें. Dholpur Road Accident: डिवाइडर से टकराई बाइक, नहीं पहना था हेल्मेट...गई जान, 2 की हालत गंभीर