ETV Bharat / state

Animal attacked in Rajakhera: नील गाय ने दो बुजुर्गों पर किया हमला...एक की मौत, दूसरा घायल - 1 Injured In Animal Attack in Rakakhera

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड के गांव नागर में एक नील गाय ने दो बुजुर्गों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य की हालत गंभीर बनी (1 Injured In Animal Attack in Rajakhera) हुई है.

Animal attacked in Rajakhera
Animal attacked in Rajakhera
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 11:06 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले में राजाखेड़ा उपखंड के गांव नागर में शनिवार को एक जंगल में नील गाय ने दो बुजुर्गों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक बुजुर्ग के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल है. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत (1 Injured In Animal Attack in Rajakhera) नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें. जीप में नील गाय के टकराने से 1 महिला की मौत 4 लोग घायल, सभी नागौर के निवासी

इस मामले को लेकर मृतक के भतीजे रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर मेरे चाचा मोहर सिंह (65) के उपर एक आवारा जंगली नीलगाय ने हमला कर दिया. उसके बाद उसी नीलगाय ने खेत पर काम कर रहे 75 वर्षीय रामेश्वर पर हमला कर उसे भी बुरी तरह से घायल कर दिया. मामले की सूचना पर राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद हमला करने वाली नीलगाय ने भी कुछ दूर जाकर दम तोड़ (1 Injured In Animal Attack in Rajakhera) दिया.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले में राजाखेड़ा उपखंड के गांव नागर में शनिवार को एक जंगल में नील गाय ने दो बुजुर्गों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक बुजुर्ग के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल है. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत (1 Injured In Animal Attack in Rajakhera) नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें. जीप में नील गाय के टकराने से 1 महिला की मौत 4 लोग घायल, सभी नागौर के निवासी

इस मामले को लेकर मृतक के भतीजे रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर मेरे चाचा मोहर सिंह (65) के उपर एक आवारा जंगली नीलगाय ने हमला कर दिया. उसके बाद उसी नीलगाय ने खेत पर काम कर रहे 75 वर्षीय रामेश्वर पर हमला कर उसे भी बुरी तरह से घायल कर दिया. मामले की सूचना पर राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद हमला करने वाली नीलगाय ने भी कुछ दूर जाकर दम तोड़ (1 Injured In Animal Attack in Rajakhera) दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.