राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे में मंगलवार को सिविल न्यायालय परिसर में बार संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला एवं सैशन न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने बार संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किए.
इससे पहले जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती रीता तेजपाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इसके बाद बार संघ के पदाधिकारियों और अन्य अधिवक्ताओं ने मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. इसके बाद जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने राजाखेड़ा बार संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती रीटा तेजपाल ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में बार एवं बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य से ही सम्पूर्ण न्याय की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. उन्होंने जिले के समस्त न्यायालय में बार एवं बेंच के मधुर संबंधों को लेकर प्रशंसा व्यक्त की.
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पक्षकार पहुंच कर लोक अदालत का लाभ उठाएं. वहीं सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट राजाखेड़ा अभिषेक कुमार भार्गव ने कहा कि राजाखेड़ा में उनके ढाई साल के कार्यकाल में सभी अधिवक्ताओं ने उनका भरपूर साथ दिया है, न्याय की कार्रवाई को चलाने में सभी अधिवक्ताओं ने शत-प्रतिशत योगदान देकर बार और बेंच के मधुर संबंधों की अनूठी मिसाल पेश की है.
पढ़ें- अलवर रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिख मांगा जवाब
इन्होंने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
हाल ही में संपन्न हुए राजाखेड़ा बार संघ के चुनाव के बाद मंगलवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला एवं सैशन न्यायाधीश धौलपुर श्रीमती रीटा तेजपाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में बार संघ के अध्यक्ष के रूप में अधिवक्ता विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्याय पद पर राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष इस्लाम खान, सचिव पंकज जैन, कोषाध्यक्ष रामचित्र शर्मा, ऑडिटर प्रमोद कुमार शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष वरुणेंद्र मुद्गल और मीडिया प्रभारी के रूप में अभिनव जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किए.