ETV Bharat / state

धौलपुर में आयोजित शरद मेले में संध्या चौधरी के डांस के बीच उपद्रव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - धौलपुर न्यूज

धौलपुर में शुक्रवार को शरद मेले का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्यागंना संध्या चौधरी एवं भंवर सिंह खटाना के कार्यक्रम के दौरान उपद्रव हो गया. कार्यक्रम को बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कार्यक्रम को बंद करवा दिया और उपद्रव मचा रहे युवाओं को लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ा, जिसके बाद कार्यक्रम दोबारा शुरू हो सका.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:05 PM IST

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को आयोजित हुए शरद मेले में संध्या चौधरी एवं भंवर सिंह खटाना के कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने जमकर उपद्रव कर दिया, जिससे कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. माहौल को बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया. करीब 1 घंटे तक पुलिस ने जद्दोजहद कर उपद्रवियों को खदेड़ कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चालू कराया गया गया.

धौलपुर में संध्या चौधरी के कार्यक्रम में युवाओं ने जमकर किया उपद्रव

गौरतलब है कि शरद मेले में मशहूर डांसर संध्या चौधरी एवं सिंगर भंवर खटाना का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में भंवर खटाना द्वारा एक गीत गाया जा रहा था, इस गीत पर संध्या चौधरी का डांस चल रहा था. डांस के दौरान युवा मंच की तरफ भागने लगे.

ये पढ़ेंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

युवाओं की भारी भीड़ मंच की तरफ देख पुलिस हरकत में आ गई. और कार्यक्रम को बीच में ही बंद कर दिया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज पर युवाओं को खदेड़ दिया, जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया.

नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे अश्लील कार्यक्रम

धौलपुर नगर परिषद द्वारा इस बार शरद महोत्सव में बेहद फुहड़ एवं अश्लील कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं, जिससे कार्यक्रम में सुदीय एवं कला पारखी श्रोताओं की कमी बनी हुई है. कार्यक्रम में अश्लील एवं फुहड़ कार्यक्रम देखने के लिए युवाओं की भीड़ बनी रहती है.

यह भी पढ़ेंः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

वहीं इसको लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हुए उपद्रव को शांत करवा दिया गया है. वहीं उन्होंने ऐसे आयोजनों को रोकने के लिए धौलपुर नगर परिषद से बात करने की बात कही.

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को आयोजित हुए शरद मेले में संध्या चौधरी एवं भंवर सिंह खटाना के कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने जमकर उपद्रव कर दिया, जिससे कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. माहौल को बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया. करीब 1 घंटे तक पुलिस ने जद्दोजहद कर उपद्रवियों को खदेड़ कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चालू कराया गया गया.

धौलपुर में संध्या चौधरी के कार्यक्रम में युवाओं ने जमकर किया उपद्रव

गौरतलब है कि शरद मेले में मशहूर डांसर संध्या चौधरी एवं सिंगर भंवर खटाना का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में भंवर खटाना द्वारा एक गीत गाया जा रहा था, इस गीत पर संध्या चौधरी का डांस चल रहा था. डांस के दौरान युवा मंच की तरफ भागने लगे.

ये पढ़ेंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

युवाओं की भारी भीड़ मंच की तरफ देख पुलिस हरकत में आ गई. और कार्यक्रम को बीच में ही बंद कर दिया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज पर युवाओं को खदेड़ दिया, जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया.

नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे अश्लील कार्यक्रम

धौलपुर नगर परिषद द्वारा इस बार शरद महोत्सव में बेहद फुहड़ एवं अश्लील कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं, जिससे कार्यक्रम में सुदीय एवं कला पारखी श्रोताओं की कमी बनी हुई है. कार्यक्रम में अश्लील एवं फुहड़ कार्यक्रम देखने के लिए युवाओं की भीड़ बनी रहती है.

यह भी पढ़ेंः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'

वहीं इसको लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हुए उपद्रव को शांत करवा दिया गया है. वहीं उन्होंने ऐसे आयोजनों को रोकने के लिए धौलपुर नगर परिषद से बात करने की बात कही.

Intro:धौलपुर शरद मेले में आज संध्या चौधरी एवं भंवर सिंह खटाना के कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने जमकर उपद्रव कर दिया. कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ा. माहौल को बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया. करीब 1 घंटे तक पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी. उपद्रवियों को पुलिस द्वारा खदेड़ कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चालू कराया गया.





Body:गौरतलब है कि शरद मेले में मशहूर डांसर संध्या चौधरी एवं सिंगर भमर खटाना का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में भंवर खटाना द्वारा ..छज्जे ऊपर बोयो री बाजरो खिल गयो फूल चमेली को.... गीत गाया जा रहा था. इस गीत पर संध्या चौधरी का डांस चल रहा था. डांस के दौरान जैसे ही संध्या चौधरी ने करतब दिखाए तो युवा बेकाबू हो गए और मंच की तरफ भागने लगे. युवाओं की भारी भीड़ मंच की तरफ देख पुलिस हरकत में आ गई. कार्यक्रम को बीच में बंद कर आना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज पर युवाओं को खदेड़ दिया. जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया.

नगर परिषद द्वारा संस्कृति से खिलवाड़ एवं अश्लील कार्यक्रम कराए जा रहे.

धौलपुर नगर परिषद द्वारा इस बार शरद महोत्सव में बेहद फुअड एवं अश्लील कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. जिससे कार्यक्रम में सुदीय एवं कला पारखी श्रोताओं का टोपा बना हुआ है. शरद महोत्सव के मंच पर रात्रि को नृत्यांगना फुअड अर्द्ध नग्न होकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है.जिससे मेले की विरासत को दाग लग रहा है.रात्रि को होने वाले कार्यक्रम में युवतियां महिलाएं एवं वृद्ध पुरुष नहीं पहुंच रहे हैं.कार्यक्रम की गरिमा भंग होने पर सिर्फ अश्लील एवं फूअड कार्यक्रम देखने के लिए युवाओं की भीड़ बनी रहती है. जिसका नतीजा है मर्यादा हीन कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई. जिसे शांत करने के लिए पुलिस को लाठी बल का सहयोग लेना पड़ा.




Conclusion:करीब 1 घंटे तक पुलिस और युवा आमने-सामने रहे. युवाओं के चले जाने के बाद फिर से कार्यक्रम को सुचारू रूप से चालू कराया गया.
Byte - मृदुल कच्छावा,पुलिस अधीक्षक,धौलपुर
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.