धौलपुर. जिले में फिर एक बार ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 12 मई को बाड़ी उपखंड इलाके की ग्राम पंचायत अजीतपुर में कोरोना से जूझ रहे ग्रामीणों की खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीम ग्राम पंचायत अजीतपुर पहुंची और पंचायत के सभी गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे किया. 25 लोग खांसी, जुकाम एवं बुखार से पीड़ित मिले. जिनको चैकअप के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है.
वरिष्ठ चिकित्सक बृजमोहन शर्मा अपनी टीम के साथ अजीतपुर पंचायत पहुंचे और डोर-टू-डोर सर्वे कराकर सैम्पलिंग की. ग्राम पंचायत अजीतपुर में 9, पंचायत के गांव खेड़ा में 11, गुर्जर पुरा में 5 लोग जुखाम, बुखार एवं खांसी से पीड़ित पाए गए. बृजमोहन शर्मा ने बताया चिकित्सा विभाग की टीम ने पूरी पंचायत के गांवों का डोर-टू-डोर सर्वे किया है. उन्होंने बताया आईएनआई के पेशेंटों की पड़ताल की गई है. ग्राम पंचायत में टोटल 25 व्यक्ति जुखाम, बुखार एवं खांसी से पीड़ित पाए गए है. जिनका होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन की टीम को भी मौके पर भेजा. टीम प्रभारी हरेंद्र सिंह परमार ने बताया संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. संक्रमण के उपाय बताने के साथ सावधानी बरतने के सुझाव दिए जा रहे हैं.