धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भेसेना में ईंधन चोरी की शिकायत करने पर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर युवक को जख्मी कर दिया. आरोपी ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया.युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिला अस्पताल के मेडिकल सर्जिकल वार्ड में पीड़ित का उपचार किया जा रहा है.
पीड़ित मनोज बघेल (25) पुत्र विजेंद्र सिंह बघेल ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराकर शिकायत की थी कि उसका पड़ोसी शंकर सिंह पुत्र महाराज सिंह बघेल घर के बगल में रखे ईंधन को चुरा ले गया था. चोरी किए गए ईंधन की जानकारी पीड़ित को लग गई. शिकायत लेकर पीड़ित पड़ोसी के घर पहुंचा तो पड़ोसी शंकर सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद शंकर ने कुल्हाड़ी के पीछे गर्दन में जानलेवा हमला कर दिया. गर्दन में गहरा घाव होने पर पीड़ित लहूलुहान अवस्था में अचेत होकर जमीन पर गिर गया.
हमलावर पड़ोसी फरार हो गया. परिजनों ने फूल से लथपथ अवस्था में घायल को जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया. परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.