ETV Bharat / state

धौलपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, उत्कृष्ट काम करने वाले विद्यार्थी और पुलिसकर्मी को किया गया सम्मानित - परिवहन विभाग

पिछले एक माह से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा था. बुधवार को इसका समापन हो गया है. धौलपुर में परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान अहम भूमिका और उत्कृष्ट काम करने वाले विद्यार्थी और यातायात पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया है.

Dholpur news, National Road Safety
धौलपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:16 PM IST

धौलपुर. जिले में 18 जनवरी 2021 से शुरू हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का बुधवार को समापन हो गया. परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान अहम भूमिका एवं उत्कृष्ट काम करने वाले विद्यार्थी एवं यातायात पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया. पिछले एक माह से जिले भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा चलाया जा रहा था. परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चालक एवं आमजन को यातायात के नियमों से रूबरू कराया गया है. स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिताएं कराकर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई है.

धौलपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि जिले में 18 जनवरी 2021 से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई थी. एक माह की अवधि के दौरान जिला यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात के नियमों की वाहन चालकों एवं आमजन को जानकारी प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक फोकस स्कूली बच्चों पर रहा है. विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में दौड़ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि कराकर यातायात के नियमों की जानकारी देकर नए जुर्माना राशि की भी जानकारी से अवगत कराया है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी यातायात पुलिस के साथ परिवहन विभाग एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अहम योगदान दिया है. ग्रामीण इलाकों में जाकर स्कूली बच्चे एवं आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां प्रदान की है. उन्होंने कहा परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की समझाइश के बाद आमजन से उम्मीद की जाती है कि यातायात के रूल्स को फॉलो करें. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस ने सराहनीय काम किया है. वाहन चालकों से समझाइश करने के साथ करीब साढ़े चार हजार वाहन चालकों के जुर्माने काटे हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का दौर, जल्द कांग्रेस सड़कों पर उतर कर करेगी आंदोलन- परिवहन मंत्री

सरकार द्वारा लागू की गई यातायात नियमों की अवहेलना की नवीन जुर्माना राशि के बारे में भी वाहन चालकों को अवगत कराया है. उन्होंने एक बार फिर आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना करें. फोर व्हीलर एवं बाइक गाड़ी को कंट्रोल स्पीड में ड्राइव करने के साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस फिटनेस एवं प्रदूषण कार्ड पर विशेष ध्यान रखें. खासकर बाइक चालक ड्राइव करते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. यातायात नियमों की पालना से ही सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट आएगी. व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, ऐसे में यातायात नियमों को पालन करते हुए सफर का आनंद लें.

चित्तौड़गढ़ में सड़क सुरक्षा

चित्तौड़गढ़ में हिन्दुस्तान जिंक की सड़क सुरक्षा के प्रति पहल अनुकरणीय है. सड़क, घर और कार्यस्थल पर सुरक्षा हम सबकी प्राथमिकता हो, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. यह बात अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने हिन्दुस्तान जिंक की ओर से आयोजित रोड शो के अवसर पर कही. हिन्दुस्तान जिंक की ओर से बुधवार को शहर में रोड शो निकाला गया और सुरक्षा को लेकर संदेश दिया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा हमारे व्यवहार में शामिल हो, ताकि सफलता को सुनिश्चित किया जा सके.

धौलपुर. जिले में 18 जनवरी 2021 से शुरू हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का बुधवार को समापन हो गया. परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान अहम भूमिका एवं उत्कृष्ट काम करने वाले विद्यार्थी एवं यातायात पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया. पिछले एक माह से जिले भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा चलाया जा रहा था. परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चालक एवं आमजन को यातायात के नियमों से रूबरू कराया गया है. स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिताएं कराकर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई है.

धौलपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि जिले में 18 जनवरी 2021 से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई थी. एक माह की अवधि के दौरान जिला यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात के नियमों की वाहन चालकों एवं आमजन को जानकारी प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक फोकस स्कूली बच्चों पर रहा है. विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में दौड़ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि कराकर यातायात के नियमों की जानकारी देकर नए जुर्माना राशि की भी जानकारी से अवगत कराया है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी यातायात पुलिस के साथ परिवहन विभाग एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अहम योगदान दिया है. ग्रामीण इलाकों में जाकर स्कूली बच्चे एवं आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां प्रदान की है. उन्होंने कहा परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की समझाइश के बाद आमजन से उम्मीद की जाती है कि यातायात के रूल्स को फॉलो करें. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस ने सराहनीय काम किया है. वाहन चालकों से समझाइश करने के साथ करीब साढ़े चार हजार वाहन चालकों के जुर्माने काटे हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का दौर, जल्द कांग्रेस सड़कों पर उतर कर करेगी आंदोलन- परिवहन मंत्री

सरकार द्वारा लागू की गई यातायात नियमों की अवहेलना की नवीन जुर्माना राशि के बारे में भी वाहन चालकों को अवगत कराया है. उन्होंने एक बार फिर आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक यातायात के नियमों की पालना करें. फोर व्हीलर एवं बाइक गाड़ी को कंट्रोल स्पीड में ड्राइव करने के साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस फिटनेस एवं प्रदूषण कार्ड पर विशेष ध्यान रखें. खासकर बाइक चालक ड्राइव करते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. यातायात नियमों की पालना से ही सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट आएगी. व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, ऐसे में यातायात नियमों को पालन करते हुए सफर का आनंद लें.

चित्तौड़गढ़ में सड़क सुरक्षा

चित्तौड़गढ़ में हिन्दुस्तान जिंक की सड़क सुरक्षा के प्रति पहल अनुकरणीय है. सड़क, घर और कार्यस्थल पर सुरक्षा हम सबकी प्राथमिकता हो, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. यह बात अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने हिन्दुस्तान जिंक की ओर से आयोजित रोड शो के अवसर पर कही. हिन्दुस्तान जिंक की ओर से बुधवार को शहर में रोड शो निकाला गया और सुरक्षा को लेकर संदेश दिया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा हमारे व्यवहार में शामिल हो, ताकि सफलता को सुनिश्चित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.