ETV Bharat / state

धौलपुर के सरमथुरा में मुस्लिम समाज ने श्रीराम कथा की कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत - महाकालेश्वर मंदिर

धौलपुर के बसेड़ी अन्तर्गत सरमथुरा में कौमी एकता मिसाल देखने को मिली. मुस्लिम समाज ने श्रीराम कथा की कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तो सनातन धर्म के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों की प्रशंसा करते हुए भाईचारे की मिसाल बताया. इस दौरान कस्बा में वातावरण भक्तिमय हो गया.

Dholpur news, धौलपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 5:35 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा कस्बा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली. मौका था श्रीराम कथा के आयोजन पर कलश यात्रा का. जैसे ही सुबह साढ़े 8 बजे करीब पंचेशवर महादेवर मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा शुरू हुई, जिससे कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा फौदा चौक होते हुए मुस्लिम मौहल्ला चेलपुरा स्थित डेरा पर पहुंची तो एक अलग ही माहौल देखने को मिला.

श्रीराम कथा की कलश यात्रा का भव्य स्वागत

मुस्लिम समाज के सैकडों लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया. वहीं कलश यात्रा में शामिल लोगों का माल्यार्पण कर मिशाल पेश की. मुस्लिम समाज संगठन की पहल को देख कलश यात्रा में शामिल सनातन धर्म के लोगों ने संगठन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कौमी एकता की मिसाल बताया.

कलश यात्रा में शामिल एसडीएम जगदीश गुर्जर ने मुस्लिम समाज संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में ऐसा सुखद पल पहली बार देखने को मिला है. मुस्लिम संगठन के सैकड़ों लोगों ने कस्बा में कौमी एकता की बहुत बडी मिशाल पेश की है जो प्रदेश ही नहीं देशभर के लोगों के लिए नजीर बनेगी. एसडीएम ने दोनों समुदायो के लोगों को कस्बा के विकास में मिलकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- अलवरः रामगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के मौके पर हुआ साइकिल वितरण का कार्यक्रम

कलश यात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल मुस्लिम समाज संगठन की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि कस्बा में पहली बार उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला है. दोनों समुदाय के लोगों ने धार्मिक आयोजन में बराबर भागीदार होकर कस्बा में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और भाईचारे के साथ रहने की मिशाल पेश की है. उन्होंने एसडीएम को बताया कि कस्बा में ऐसी रीति भी है कि शादी के बाद वैश्य समुदाय के नवयुगल दंपत्ति दरगाह में पहुंचकर जियारत करते है.

इस दौरान कलश यात्रा बैण्ड बाजों के साथ कस्बा के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर पर पहुंची, जिसका रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया. व्यवस्थापक धनश्याम दास महाराज ने बताया कि 23 नबम्बर तक दोपहर साढ़े 12 से साढ़े 4 बजे तक श्रीराम कथा का रसपान महामण्डलेश्वर दिव्य मोरारी बापू के मुखरबिन्दु से महाकालेश्वर मंदिर पर किया जाएगा.

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा कस्बा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली. मौका था श्रीराम कथा के आयोजन पर कलश यात्रा का. जैसे ही सुबह साढ़े 8 बजे करीब पंचेशवर महादेवर मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा शुरू हुई, जिससे कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा फौदा चौक होते हुए मुस्लिम मौहल्ला चेलपुरा स्थित डेरा पर पहुंची तो एक अलग ही माहौल देखने को मिला.

श्रीराम कथा की कलश यात्रा का भव्य स्वागत

मुस्लिम समाज के सैकडों लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया. वहीं कलश यात्रा में शामिल लोगों का माल्यार्पण कर मिशाल पेश की. मुस्लिम समाज संगठन की पहल को देख कलश यात्रा में शामिल सनातन धर्म के लोगों ने संगठन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कौमी एकता की मिसाल बताया.

कलश यात्रा में शामिल एसडीएम जगदीश गुर्जर ने मुस्लिम समाज संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में ऐसा सुखद पल पहली बार देखने को मिला है. मुस्लिम संगठन के सैकड़ों लोगों ने कस्बा में कौमी एकता की बहुत बडी मिशाल पेश की है जो प्रदेश ही नहीं देशभर के लोगों के लिए नजीर बनेगी. एसडीएम ने दोनों समुदायो के लोगों को कस्बा के विकास में मिलकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- अलवरः रामगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के मौके पर हुआ साइकिल वितरण का कार्यक्रम

कलश यात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल मुस्लिम समाज संगठन की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि कस्बा में पहली बार उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला है. दोनों समुदाय के लोगों ने धार्मिक आयोजन में बराबर भागीदार होकर कस्बा में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और भाईचारे के साथ रहने की मिशाल पेश की है. उन्होंने एसडीएम को बताया कि कस्बा में ऐसी रीति भी है कि शादी के बाद वैश्य समुदाय के नवयुगल दंपत्ति दरगाह में पहुंचकर जियारत करते है.

इस दौरान कलश यात्रा बैण्ड बाजों के साथ कस्बा के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर पर पहुंची, जिसका रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया. व्यवस्थापक धनश्याम दास महाराज ने बताया कि 23 नबम्बर तक दोपहर साढ़े 12 से साढ़े 4 बजे तक श्रीराम कथा का रसपान महामण्डलेश्वर दिव्य मोरारी बापू के मुखरबिन्दु से महाकालेश्वर मंदिर पर किया जाएगा.

Intro:धौलपुर के बसेडी अन्तर्गत सरमथुरा में कौमी एकता मिशाल देखने को मिली। मुस्लिम समाज ने श्रीराम कथा कलश यात्रा का पुष्पबर्षा कर स्वागत किया तो सनातन धर्म के लोगो ने मुस्लिम समाज के लोगो की प्रशंसा करते हुए भाईचारे की मिशाल बताया। इस दौरान कस्बा में वातावरण भक्तिमय हो गया।Body:बसेडी(धौलपुर)। सरमथुरा कस्बा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली। मौका था श्रीराम कथा के आयोजन पर कलश यात्रा का। जैसे ही सुबह साढे 8 बजे करीब पंचेशवर महादेवर मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा शुरू हुई कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा फौदा चौक होते हुए मुस्लिम मौहल्ला चेलपुरा स्थित डेरा पर पहुॅची तो एक अलग ही माहौल देखने को मिला। मुस्लिम समाज के सैकडों लोगो ने पुष्पबर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया वही कलश यात्रा में शामिल लोगो का माल्यार्पण कर मिशाल पेश की। मुस्लिम समाज संगठन की पहल को देख कलश यात्रा में शामिल सनातन धर्म के लोगो ने संगठन के प्रयासो की प्रशंसा करते हुए कौमी एकता की मिशाल बताया।
कलश यात्रा में शामिल एसडीएम जगदीश गुर्जर ने मुस्लिम समाज संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में ऐसा सुखद पल पहली बार देखने को मिला है। मुस्लिम संगठन के सैकडो लोगो ने कस्बा में कौमी एकता की बहुत बडी मिशाल पेश की है जो प्रदेश ही नही देशभर के लोगो के लिए नजीर बनेगी। एसडीएम ने दोनो समुदायो के लोगो को कस्बा के विकास में मिलकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
कलश यात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल मुस्लिम समाज संगठन की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि कस्बा में पहली बार उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला है। दोनो समुदाय के लोगो ने धार्मिक आयोजन में बराबर भागीदार होकर कस्बा में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व भाई चारे के साथ रहने की मिशाल पेश की है। उन्होने एसडीएम को बताया कि कस्बा में ऐसी रीति भी है कि शादी के बाद वैश्य समुदाय के नवयुगल दंपत्ति दरगाह में पहुॅचकर जियारत करते है। कलश यात्रा बैण्डवाजोे के साथ कस्बा के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाकालेंश्वर मंदिर पर पहुॅची। जिसका रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया। व्यवस्थापक धनश्यामदास महाराज ने बताया कि 23 नबम्बर तक दोपहर साढे 12 से साढे 4 बजे तक श्रीराम कथा का रसपान महामंण्डलेंश्वर दिव्य मोरारी बापू के मुखरबिन्द से महाकालेंश्वर मंदिर पर किया जावेगा। इस मौके पर सदर आजाद खां, शाहिद परवेज, अस्फाक अली, बहाबुद्धीन खां, भुट्टो खां, कयूम खां, खलील खां, अनवर, मुस्ताक काजी, राजू कुरैशी, सहजाद खां, शंहशाह, शराफत, सुरेश गर्ग, विष्णु मासलपुरिया, मनीष गर्ग, कैलाशी गर्ग, जिन्ना हाजी, सचिन शर्मा सहित दोनो समुदाय के लोग मौजूद थे।

वाईट- जगदीश गुर्जर एसडीएम सरमथुराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.