बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव लायकपुरा में बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब अपनी ससुराल में पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे 28 वर्षीय युवक को 10 से अधिक लोगों ने गोली मार दी. वहीं वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर गांव से फरार हो गए.
बता दें कि घटना से मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने वारदात की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया हैं. वहीं मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
पढ़ें- अजमेर: एटीएम लूट के बाद एसपी ने किया दौरा, 24 लाख 56 हजार 800 रुपए चोरी
जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव अतिराज का पुरा के छिंगा का अड्डा में धारा सिंह पुत्र दीवान सिंह एवं देशराज के मध्य पुरानी रंजिश चली आ रही थी. पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी गोलीकांड हो चुका है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि 28 वर्षीय धारा सिंह पुत्र दीवान सिंह पुरानी रंजिश से बचने के लिए मुंबई मजदूरी करने चला गया था. वह 3 दिन पहले अपनी ससुराल लायकपुरा में बच्चों और पत्नी से मिलने आया था. इस दौरान धारा सिंह के आने की खबर उसके विरोधियों को लग गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने धारा सिंह की ससुराल पहुंच कर पहले रैकी की उसके बाद छत के ऊपर अटारी में सो रहे बच्चों के साथ धारा सिंह पर हमला कर दिया.
सदर थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे के आसपास धारा सिंह अपनी ससुराल गांव लायकपुरा थाना सदर बाड़ी में मकान की छत के ऊपर अटारी में सो रहा था. कि उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर गांव के 10 से अधिक लोगों ने गोली मार दी. जिससे धारा सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि वहीं घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में मृतक के भाई बेताल सिंह की ओर से दी गई तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.