ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा पर शीघ्र पाएंगे काबू, विरोधियों के मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाबः राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा - धौलपुर में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

धौलपुर में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर शीघ्र ही काबू पा लिया जाएगा. देश विरोधियों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

MP Jangra on Manipur violence, says will control it very soon
मणिपुर हिंसा पर शीघ्र पाएंगे काबू, विरोधियों के मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाबः राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 4:31 PM IST

मणिपुर हिंसा पर शीघ्र ही काबू पा लिया जाएगा-राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बीजेपी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासनकाल पूरे होने पर भारत सरकार की योजनाओं का गुणगान किया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि इस पर शीघ्र काबू पा लिया जाएगा. विरोधियों के देश विरोधी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.

मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि मणिपुर की घटना पर भारत सरकार गंभीर है. देश के गृहमंत्री अमित शाह दो बार मणिपुर होकर आए हैं. अलगाववादी शक्तियां कभी कोई घटनाएं करती हैं, तो सरकार मुकाबला करने के लिए तैयार है. मणिपुर हिंसा पर बहुत जल्दी काबू पा लिया जाएगा. प्रधानमंत्री की जैसे-जैसे प्रतिष्ठा बढ़ रही है, वैसे-वैसे आंतरिक दुश्मन भी पैदा हो रहे हैं. जो देश की छवि को खराब करने का काम करते हैं. उन्होंने नजीर देते हुए कहा कि जब देश में अग्निवीर योजना शुरू की गई थी, तब भी विरोधियों ने इसका विरोध किया था. बिहार में अरबों की संपत्ति जलाई गई थी. लेकिन आज वही युवक बिहार में अग्निवीर योजना में काम करने के लिए आगे आ रहे हैं.

पढ़ेंः मणिपुर में 100 लोग मारे गए और पीएम व गृहमंत्री चुनाव कैंपेन कर रहे थे, बजरंगबली ने इनको सबक सिखाया: गहलोत

मीडिया के बेरोजगारी के सवाल का जवाब देते हुए जांगड़ा ने कहा कि सरकारी नौकरियों की एक सीमा होती है. समाज के हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के लिए कौशल रोजगार योजना शुरू की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया का नारा दिया है. इसी के तहत भारत मोबाइल का सबसे बड़ा निर्माता बन गया है. वहीं रक्षा के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कौशल विकास के माध्यम से युवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा आने वाले समय में युवाओं के हाथ में निश्चित तौर पर हुनर होगा.

पढ़ेंः मणिपुर हिंसा के बीच फंसे विद्यार्थियों को वापस लाएगी राजस्थान सरकार, खर्च भी उठाएगी

काले धन पर लगाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि काले धन वाले लोगों पर पूरी तरह से शिकंजा है एवं रडार पर हैं. भारत का जीएसटी संग्रह विश्व में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा किसानों को अनुदान राशि दी जा रही है. महिलाओं को रोजगार के साधन दिए जा रहे हैं. वर्ष 2014 के बाद देश में घोटाले पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. घोटालों को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सख्त है. भारत सरकार की एजेंसियां हर एक व्यक्ति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के डिजिटल लेनदेन की पहल से घोटाले पर बड़ा अंकुश लगा है.

मणिपुर हिंसा पर शीघ्र ही काबू पा लिया जाएगा-राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बीजेपी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासनकाल पूरे होने पर भारत सरकार की योजनाओं का गुणगान किया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि इस पर शीघ्र काबू पा लिया जाएगा. विरोधियों के देश विरोधी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.

मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि मणिपुर की घटना पर भारत सरकार गंभीर है. देश के गृहमंत्री अमित शाह दो बार मणिपुर होकर आए हैं. अलगाववादी शक्तियां कभी कोई घटनाएं करती हैं, तो सरकार मुकाबला करने के लिए तैयार है. मणिपुर हिंसा पर बहुत जल्दी काबू पा लिया जाएगा. प्रधानमंत्री की जैसे-जैसे प्रतिष्ठा बढ़ रही है, वैसे-वैसे आंतरिक दुश्मन भी पैदा हो रहे हैं. जो देश की छवि को खराब करने का काम करते हैं. उन्होंने नजीर देते हुए कहा कि जब देश में अग्निवीर योजना शुरू की गई थी, तब भी विरोधियों ने इसका विरोध किया था. बिहार में अरबों की संपत्ति जलाई गई थी. लेकिन आज वही युवक बिहार में अग्निवीर योजना में काम करने के लिए आगे आ रहे हैं.

पढ़ेंः मणिपुर में 100 लोग मारे गए और पीएम व गृहमंत्री चुनाव कैंपेन कर रहे थे, बजरंगबली ने इनको सबक सिखाया: गहलोत

मीडिया के बेरोजगारी के सवाल का जवाब देते हुए जांगड़ा ने कहा कि सरकारी नौकरियों की एक सीमा होती है. समाज के हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के लिए कौशल रोजगार योजना शुरू की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया का नारा दिया है. इसी के तहत भारत मोबाइल का सबसे बड़ा निर्माता बन गया है. वहीं रक्षा के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कौशल विकास के माध्यम से युवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा आने वाले समय में युवाओं के हाथ में निश्चित तौर पर हुनर होगा.

पढ़ेंः मणिपुर हिंसा के बीच फंसे विद्यार्थियों को वापस लाएगी राजस्थान सरकार, खर्च भी उठाएगी

काले धन पर लगाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि काले धन वाले लोगों पर पूरी तरह से शिकंजा है एवं रडार पर हैं. भारत का जीएसटी संग्रह विश्व में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा किसानों को अनुदान राशि दी जा रही है. महिलाओं को रोजगार के साधन दिए जा रहे हैं. वर्ष 2014 के बाद देश में घोटाले पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. घोटालों को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सख्त है. भारत सरकार की एजेंसियां हर एक व्यक्ति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के डिजिटल लेनदेन की पहल से घोटाले पर बड़ा अंकुश लगा है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.