धौलपुर. आंगई बांध के दो गेट खोल कर 2223 क्यूसेक पानी रिलीज होने के कारण शुक्रवार को सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी की रपट पर करीब डेढ़ फीट पानी की चादर चलने लगी. जिससे सैपऊ उपखंड मुख्यालय से 1 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है. नदी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग नदी की रपट को क्रॉस नहीं करें, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया है.
आंगई बांध के कैचमेंट एरिया में गुरुवार को पानी की भारी आवक हुई थी. 2 दिन पूर्व हुई बारिश से बांध में पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. पार्वती बांध के गेज को मेंटेन करने के लिए जल संसाधन विभाग ने दो गेट खोलकर 2223 क्यूसेक पानी रिलीज किया है.
पार्वती नदी में पानी की आवक अधिक होने पर नदी के तटवर्ती और निचले इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो सकते हैं. हालांकि अभी हालात चिंताजनक नहीं है. लेकिन आगे स्थिति खराब ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें. नागौर में जमकर बरसे बदरा, सड़कें झील में तब्दील
नदी के आसपास बसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की नसीहत दी गई है. जिला प्रशासन ने संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और ग्राम पंचायतों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) का दबाव फिर से देखा जा रहा है.
पार्वती बांध में करौली के डांग क्षेत्र और सरमथुरा इलाके के बारिश का पानी आता है. अगर डांग क्षेत्र में बारिश का असर ज्यादा रहा तो हालात खराब हो सकते हैं. वहीं जल संसाधन विभाग की ओर से हर 30 मिनट पर बांध के गेज का अपडेट उच्च अधिकारियों को दिया जा रहा है.