ETV Bharat / state

धौलपुर: सरमथुरा में विधायक ने लोगों की सुनी समस्या, पानी, सड़क और सामुदायिक भवन निर्माण कराने का दिया आश्वासन - MLA Khalilal Bairava's public meetings

धौलपुर के बसेड़ी में रविवार को विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने सरमथुरा में विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई की. जिसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याओं जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

Baseri dholpur latest news
सरमथुरा में विधायक ने लोगों की सुनी समस्या
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:17 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिले में रविवार को बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने सरमथुरा में विधायक कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया. जिसमें ग्रामीणों ने गढ्ढों में पानी, सड़क की समस्या बताते हुए समाधान करने की मांग की.

वहीं लीलौठी और चंद्रावली सरपंचों ने ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए सामुदायिक भवन निर्माण कराने और आंगई प्रधानाचार्य ने बच्चों की समस्या बताते हुए स्कूल में भूगोल व जीव विज्ञान की बिषय खुलवाने और बटीकरा सरपंच ने सुनकई के लोगो की समस्या बताते हुए सीसी सड़क और सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की.

साथ ही खिन्नौट निवासी आरडी मीणा ने बसेड़ी विधायक को जिला में फालतू पड़े डीएमएफटी की राशि का विकास में उपयोग कराने का मुद्दा उठाया. मीणा ने विधायक को बताया कि जिले में डीएमएफटी के तौर पर सबसे अधिक राशि सरमथुरा से जमा कराई जाती है. लेकिन उक्त राशि का सरमथुरा के विकास में बिल्कुल उपयोग नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

जनसुनवाई के दौरान एक पैर से विकलांग युवक को बैसाखी पर आता देख विधायक ने तुरंत स्कूटी की रिकमंडेशन समाज कल्याण विभाग को कर दी. विधायक ने गढाखों के ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए पानी का प्रबंध करने सहित सुनकई में सीसी सड़क और लीलौठी, बटीकरा और चंद्रावली में विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कराने व डीएमएफटी की राशि का सरमथुरा के विकास में उपयोग करने का आश्वासन लोगों को दिया. उन्होंने आगामी बजट में सरमथुरा में ग्रामीण न्यायालय खुलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सीबीईओ रामखिलाड़ी, सरपंच जलाल खां आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

बसेड़ी (धौलपुर). जिले में रविवार को बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने सरमथुरा में विधायक कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया. जिसमें ग्रामीणों ने गढ्ढों में पानी, सड़क की समस्या बताते हुए समाधान करने की मांग की.

वहीं लीलौठी और चंद्रावली सरपंचों ने ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए सामुदायिक भवन निर्माण कराने और आंगई प्रधानाचार्य ने बच्चों की समस्या बताते हुए स्कूल में भूगोल व जीव विज्ञान की बिषय खुलवाने और बटीकरा सरपंच ने सुनकई के लोगो की समस्या बताते हुए सीसी सड़क और सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग की.

साथ ही खिन्नौट निवासी आरडी मीणा ने बसेड़ी विधायक को जिला में फालतू पड़े डीएमएफटी की राशि का विकास में उपयोग कराने का मुद्दा उठाया. मीणा ने विधायक को बताया कि जिले में डीएमएफटी के तौर पर सबसे अधिक राशि सरमथुरा से जमा कराई जाती है. लेकिन उक्त राशि का सरमथुरा के विकास में बिल्कुल उपयोग नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें: बीकानेर: खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बंद हुए 5 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत

जनसुनवाई के दौरान एक पैर से विकलांग युवक को बैसाखी पर आता देख विधायक ने तुरंत स्कूटी की रिकमंडेशन समाज कल्याण विभाग को कर दी. विधायक ने गढाखों के ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए पानी का प्रबंध करने सहित सुनकई में सीसी सड़क और लीलौठी, बटीकरा और चंद्रावली में विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कराने व डीएमएफटी की राशि का सरमथुरा के विकास में उपयोग करने का आश्वासन लोगों को दिया. उन्होंने आगामी बजट में सरमथुरा में ग्रामीण न्यायालय खुलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सीबीईओ रामखिलाड़ी, सरपंच जलाल खां आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.