धौलपुर. जिले में एक बार फिर पुलिस के प्रतिष्ठा पर हमला हुआ है. जिले में बजरी, बंदूक, बागी, बदमाश और बदहाली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर शाम को मनिया थाना क्षेत्र के गांव विनती पुरा में बदमाशों को गिरफ्तार करने गई जिला पुलिस के एक हवलदार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना में हवलदार अशोक राजावत गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में हवलदार को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
यह पूरा मामला मनिया थाना क्षेत्र के गांव विनती पुरा का है. 18 अक्टूबर 2020 को जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से फरार हार्डकोर एक अपराधी के बारे में पुलिस के हवलदार अशोक राजावत को सूचना मिली कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने गांव विनती पुरा आया हुआ है. मुखबिर की सूचना पर हवलदार अशोक राजावत अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर बदमाशों को पकड़ने के लिए गांव गए और बदमाशों की घेराबंदी की.
पढ़ें- धौलपुर : बुधुआ के नंगला में लादेन का आतंक...बोरवेल के पाइट काटकर कुएं में फेंक गया ईनामी बदमाश
इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में हवलदार घायल हो गया. इसके बाद बदमाश हवाई फायर कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हवलदार को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मामले की सूचना पर एसपी केसर सिंह शेखावत और एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई.
यह है पूरा मामला...
धौलपुर जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 हार्डकोर अपराधी भर्ती थे. चारों बदमाशों को 15 अक्टूबर 2020 को बसेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बसेड़ी पुलिस ने अनुसंधान कर चारों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, लेकिन न्यायालय ने कोरोना जांच के लिए पुलिस को निर्देश दिए.
इसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में चारों बदमाशों को भर्ती करा दिया. बदमाश अजीत (20) पुत्र रामकुमार, विकास (27) पुत्र मुन्नालाल, आकाश (19) पुत्र मुन्ना और कल्याण सिंह (18) पुत्र शिवचरण को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट करा दिया. बंदी वार्ड के बाहर सुरक्षा का पहरा भी मौजूद था, लेकिन शौचालय की दीवार तोड़कर पिछवाड़े से चारों शातिर बदमाश फरार हो गए थे.
बता दें कि इनमें से दो बदमाशों को जिला पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. शेष 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को हवलदार अशोक राजावत पुलिस टीम लेकर गांव विनती पर आ गए थे, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की प्रयास कर रही है.