धौलपुर: जिले के निहाल गंज थाना इलाके में आर ए सी लाइन के सामने संचालित होटल कैलाश एंड रेस्त्रां (Miscreants attacks Hotel and bar in Dholpur) में देर शाम होटल के बॉर में शराब पीने आए कुछ युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. जिसकी सूचना होटल स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर अपनी बाइक छोड़ भागे युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल देर रात होटल कैलाश के बार में करीब पांच युवक शराब पीने आए थे स्टाफ के मुताबिक जब उनसे शराब के पैसे मांगे गए तो आरोपियों ने बार में काम कर रहे युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने होटल के बार में तोड़फोड़ कर दी और गल्ले में रखे करीब 15,000 रुपये निकाल लिए. मामले को बढ़ता हुआ देख स्टाफ ने कंट्रोल रूम पर फोन कर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
सूचना के बाद जब तक निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार (Dholpur Goons Fled away with cash from bar) हो गए. लेकिन जल्दी-जल्दी में आरोपी अपना एक मोबाइल और एक बाइक मौके पर ही छोड़ गए .जिसको मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्टाफ ने युवकों में से तीन के नाम भी पुलिस को बताए हैं. जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.