बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक वृद्ध 49 हजार रूपये जमा करने गया था लेकिन वृद्ध के पास पैन कार्ड नहीं होने की वजह से बैंक कर्मियों ने वृद्ध को 31 हजार रूपये वापस कर दिए. वृद्ध बची 31 हजार की राशि को थैली में रखकर वापिस आने लगा. इस दौरान बैंक से ही दो बदमाश वृद्ध का पीछा कर रहे थे. और जैसे ही उन्हें मौका मिला तो वह वृद्ध की पैसों से भरी थैली लेकर फरार हो गए.
दरअसल, 65 वर्षीय रामखिलाड़ी पुत्र किशन लाल प्रजापति निवासी फूले पुरा जिला करौली ने पुलिस को बताया कि बाड़ी शहर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 80 हजार रूपये जमा कराने आया था.
पढ़ेंः चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी कामयाबी, डॉक्टर ने कहा- सांप का डसना अब जानलेवा नहीं
जिसमें से 49 हजार रुपए पीड़ित ने अपने खाते में जमा करा दिए पर बैंक कर्मियों ने पीड़ित के पास पैन कार्ड नहीं होने की वजह से 31 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटा दिए. जिन्हें थैले में रख कर पीड़ित वापस जाने लगा. तभी अचानक एक अज्ञात युवक ने पीड़ित वृद्ध के कुर्ते पर गुटके की पीक थूक दी. जिस पर पीड़ित ने रुपयों की थैली को पास में पड़ी कुर्सी पर रख दिया और कुर्ते की सफाई करने में लग गया.
पढ़ेंः मचकुंड के दो दिवसीय लक्खी मेले की शुरूआत, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मचकुंड सरोवर में डुबकी
इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसकी रुपयों की थैली को लेकर फरार हो गया. पीड़ित वृद्ध ने काफी तलाश किया लेकिन रुपयों की थैली नहीं मिली. प्रार्थी के थैले में 31 हजार रुपयों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक और 49 हजारों रुपयों की जमा पर्ची के साथ प्रार्थी का आधार कार्ड भी रखा हुआ था. प्रार्थी ने जब मथुरा पैलेस बाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति थैले को ले जाते हुए दिखाई दिया. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.