ETV Bharat / state

वृद्ध पर गुटके की पीक थूक 31 हजार रुपये लेकर फरार दो बदमाश, सीसीटीवी में कैद घटना - सीसीटीवी में कैद घटना

धौलपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध पर गुटके की पीक थूककर बदमाश वृद्ध के 31 हजार रूपये लेकर फरार हो गए. वहीं यह सारा घटना क्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश जारी कर दी है.

धौलपुर चोरी समाचार, Dholpur theft news
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 6:09 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक वृद्ध 49 हजार रूपये जमा करने गया था लेकिन वृद्ध के पास पैन कार्ड नहीं होने की वजह से बैंक कर्मियों ने वृद्ध को 31 हजार रूपये वापस कर दिए. वृद्ध बची 31 हजार की राशि को थैली में रखकर वापिस आने लगा. इस दौरान बैंक से ही दो बदमाश वृद्ध का पीछा कर रहे थे. और जैसे ही उन्हें मौका मिला तो वह वृद्ध की पैसों से भरी थैली लेकर फरार हो गए.

बदमाशों ने वृद्ध के 31 हजार रुपये ले कर हुए फरार

दरअसल, 65 वर्षीय रामखिलाड़ी पुत्र किशन लाल प्रजापति निवासी फूले पुरा जिला करौली ने पुलिस को बताया कि बाड़ी शहर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 80 हजार रूपये जमा कराने आया था.

पढ़ेंः चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी कामयाबी, डॉक्टर ने कहा- सांप का डसना अब जानलेवा नहीं

जिसमें से 49 हजार रुपए पीड़ित ने अपने खाते में जमा करा दिए पर बैंक कर्मियों ने पीड़ित के पास पैन कार्ड नहीं होने की वजह से 31 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटा दिए. जिन्हें थैले में रख कर पीड़ित वापस जाने लगा. तभी अचानक एक अज्ञात युवक ने पीड़ित वृद्ध के कुर्ते पर गुटके की पीक थूक दी. जिस पर पीड़ित ने रुपयों की थैली को पास में पड़ी कुर्सी पर रख दिया और कुर्ते की सफाई करने में लग गया.

पढ़ेंः मचकुंड के दो दिवसीय लक्खी मेले की शुरूआत, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मचकुंड सरोवर में डुबकी

इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसकी रुपयों की थैली को लेकर फरार हो गया. पीड़ित वृद्ध ने काफी तलाश किया लेकिन रुपयों की थैली नहीं मिली. प्रार्थी के थैले में 31 हजार रुपयों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक और 49 हजारों रुपयों की जमा पर्ची के साथ प्रार्थी का आधार कार्ड भी रखा हुआ था. प्रार्थी ने जब मथुरा पैलेस बाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति थैले को ले जाते हुए दिखाई दिया. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक वृद्ध 49 हजार रूपये जमा करने गया था लेकिन वृद्ध के पास पैन कार्ड नहीं होने की वजह से बैंक कर्मियों ने वृद्ध को 31 हजार रूपये वापस कर दिए. वृद्ध बची 31 हजार की राशि को थैली में रखकर वापिस आने लगा. इस दौरान बैंक से ही दो बदमाश वृद्ध का पीछा कर रहे थे. और जैसे ही उन्हें मौका मिला तो वह वृद्ध की पैसों से भरी थैली लेकर फरार हो गए.

बदमाशों ने वृद्ध के 31 हजार रुपये ले कर हुए फरार

दरअसल, 65 वर्षीय रामखिलाड़ी पुत्र किशन लाल प्रजापति निवासी फूले पुरा जिला करौली ने पुलिस को बताया कि बाड़ी शहर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 80 हजार रूपये जमा कराने आया था.

पढ़ेंः चिकित्सा क्षेत्र की बड़ी कामयाबी, डॉक्टर ने कहा- सांप का डसना अब जानलेवा नहीं

जिसमें से 49 हजार रुपए पीड़ित ने अपने खाते में जमा करा दिए पर बैंक कर्मियों ने पीड़ित के पास पैन कार्ड नहीं होने की वजह से 31 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटा दिए. जिन्हें थैले में रख कर पीड़ित वापस जाने लगा. तभी अचानक एक अज्ञात युवक ने पीड़ित वृद्ध के कुर्ते पर गुटके की पीक थूक दी. जिस पर पीड़ित ने रुपयों की थैली को पास में पड़ी कुर्सी पर रख दिया और कुर्ते की सफाई करने में लग गया.

पढ़ेंः मचकुंड के दो दिवसीय लक्खी मेले की शुरूआत, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मचकुंड सरोवर में डुबकी

इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसकी रुपयों की थैली को लेकर फरार हो गया. पीड़ित वृद्ध ने काफी तलाश किया लेकिन रुपयों की थैली नहीं मिली. प्रार्थी के थैले में 31 हजार रुपयों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक और 49 हजारों रुपयों की जमा पर्ची के साथ प्रार्थी का आधार कार्ड भी रखा हुआ था. प्रार्थी ने जब मथुरा पैलेस बाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति थैले को ले जाते हुए दिखाई दिया. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

Intro:धौलपुर: 65 वर्षीय वृद्ध के 31 हजार रुपयों की नगदी कुर्सी से उठाकर बदमाश फरार...

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पीछा कर रहे दो शातिर बदमाशों ने बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग पर वृद्ध के ऊपर गुटके की पीक थूक बदमाशों ने किए वृद्ध के 31 हजार रुपये पार। 

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक वृद्ध ने 49 हजार रूपये जमा करा दिए। लेकिन वृद्ध पर पैन कार्ड नहीं होने पर बैंक कर्मियों ने वृद्ध को 31 हजार रूपये वापिस कर दिए। वृद्ध बैंक में 49 हजार की राशि जमा कराकर एवं शेष बची 31 हजार की राशि को थैली में रखकर वापिस अपनी बहिन के घर जा रहा था। इस दौरान बैंक से ही दो बदमाश वृद्ध का पीछा कर रहे। एक बदमाश ने वृद्ध के कुर्ते पर पीछे से पान मसाले की पीक मार दी। जिससे वृद्ध का कुर्ता खराब हो गया। बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर वृद्ध ने चाय की थड़ी पर कुर्सी के ऊपर 31 हजार रुपयों से भरी हुई थैली रख दी। और कुर्ते पर लगी पीक को साफ करने लगा। जैसे ही वृद्ध की नजर घूमी तो दूसरे बदमाश ने घात लगाकर रूपये भरी थैली को उठा लिया और भाग गया। दोनों बदमाशों के भागने के बाद वृद्ध ने देखा तो रुपयों से भरी थैली गायब थी। जिससे वृद्ध के होश उड़ गए। घटना से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा घटना क्रम कैद हो गया। Body:वही पुलिस को दी गई तहरीर में 65 वर्षीय रामखिलाड़ी पुत्र किशन लाल प्रजापति निवासी फूले का पुरा थाना सदर बाड़ी हाल निवासी सेवली थाना मासलपुर जिला करौली ने बताया कि- बाड़ी शहर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 80 हजार रूपये जमा कराने आया था। और जिसमें से 49 हजार रुपए पीड़ित ने अपने खाते में जमा करा दिए। वहीं बैंक कर्मियों ने पीड़ित पर पैन कार्ड नहीं होने के चलते 31 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटा दिए। जिन्हें थैले में रख कर पीड़ित बाड़ी बसेड़ी सड़क मार्ग पर स्थित मथुरा पैलेस के कोने पर रखें चाय के खोखे पर बैठकर अपने अन्य परिवारी जनों का अपनी बहन मंगलिया के घर बाबू महाराज के पुण्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए इंतजार कर रहा था तभी अचानक एक अज्ञात युवक ने पीड़ित वृद्ध के कुर्ते पर गुटके की पीक थूक दी। जिस पर पीड़ित रुपयों की थैली को पास में रखी कुर्सी पर रख अपने कुर्ते की सफाई करने में लग गया इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके रखे हुए रुपयों की थैली को लेकर फरार हो गया। पीड़ित वृद्ध ने काफी तलाश किया लेकिन रुपयों की थैली नहीं मिली। प्रार्थी के थैले में 31 हजार रुपयों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक और 49 हजारों रुपयों की जमा पर्ची के साथ प्रार्थी का आधार कार्ड भी थैंले में रखा हुआ था। प्रार्थी ने मथुरा पैलेस बाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति थैले को ले जाते हुए दिखाई दिया जिसकी फुटेज मथुरा पैलेस बाड़ी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
Conclusion:और वही बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल देशराज शर्मा ने बताया कि- रामखिलाड़ी पुत्र किशन लाल प्रजापति निवासी गांव सेवली थाना मासलपुर जिला करौली ने थाने पर उपस्थित होकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक तहरीर रिपोर्ट दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Byte-1 राम खिलाड़ी प्रजापति (पीड़ित वृद्ध)।
Byte-2 हेड कांस्टेबल देशराज शर्मा (पुलिस कोतवाली थाना बाड़ी)।
बाड़ी(धौलपुर)से ईटीवी भारत के लिए राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Report
Rajkumar Sharma
Badi(Dholpur)Raj.
Mob.no.9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.