धौलपुर. राज्य के खेल मंत्री व जिला प्रभारी अशोक चांदना सोमवार को धौलपुर के दौरे रहे. यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर साजिशन राहुल गांधी को फंसाने का आरोप लगाया. चांदना ने कहा कि राहुल गांधी ने महज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते व फंडिंग को लेकर सवाल किया था, लेकिन जवाब देने में असमर्थ मोदी ने साजिश कर पहले तो उन्हें फंसाया और फिर उनकी संसद सदस्यता रद्द कराई, ताकि आगे उनके खिलाफ कोई आवाज बुलंद न कर सके.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देश को अखंड रखने का संदेश दिया था, साथ ही नफरत की सियासत करने वालों को सचेत किया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जैसे ही सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों को उजागर करना शुरू किया तो सूरत की अदालत ने दो साल पुराने एक मामले में सजा सुना दी गई. यहां तक कि राहुल गांधी को फैसले को चुनौती देने तक का समय नहीं दिया गया और लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता को ही खत्म कर दिया. इसके साथ ही आनन-फानन में उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया गया.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में क्या अडानी का MoU होगा रद्द ? कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने कही ये बड़ी बात
मंत्री चांदना ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है और तानाशाही की सीमा चरम पर पहुंच गई है. लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी भी विषम परिस्थिति से घबराने वाला नहीं है, वो हर चुनौती का डटकर सामना करने को तैयार है. हम सब राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आम आदमी को ठगी से बचाने के लिए मुद्दे उठाए हैं.
चांदना ने कहा कि 8 साल पहले तक गौतम अडानी दुनियाभर के उद्योगपतियों की सूची में 607वें नंबर पर थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में वो अचानक दूसरे पायदान पर पहुंच गए. यही वजह है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल किया तो भाजपा नीत एनडीए सरकार को ये नागवार गुजरा और उन्हें साजिशन फंसाया गया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए भाजपा ने ये सारा षड्यंत्र किया है. लेकिन अब हम भी भाजपा के नेताओं को एक्सपोज करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. आज पार्टी का हर कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक और पंचायत स्तर तक भाजपा की नाकामियों को उजागर करने को लगातार प्रदर्शन कर रहा है, जो आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा.