धौलपुर. मनिया थाना इलाके के चौकी हिनौता के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने देशी खाद से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. ट्रॉली में बैठे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिनी ट्रक चालक मौके से खेतों में फरार हो गया. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
जानकारी के मुताबिक, मनिया थाना इलाके के गांव भोंडिया निवासी 25 वर्षीय रामनिवास पुत्र रामभरोसी, 24 वर्षीय शिवराम पुत्र ज्योतिराम, 34 वर्षीय रामकिशन पुत्र रामभरोसी और 32 वर्षीय रामदीन पुत्र शोभाराम ट्रैक्टर-ट्रॉली में देशी खाद भरकर खेतों में डालने जा रहे थे. ऐसे में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी हिनौता के पास आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ में दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर, 2 की मौत...1 गंभीर घायल
उधर, मिनी ट्रक चालक गाड़ी से कूदकर खेतों में फरार हो गया. हादसे में रामनिवास और ज्योतिराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए.
यह भी पढ़ें: अजमेर: शराबी कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल
दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर कब्जे में ले लिया है. फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. उधर, घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.