ETV Bharat / state

धौलपुर के मीडियाकर्मी को सोमवार को लगेगा कोरोना का टीका - dholpur news

धौलपुर जिले के समस्त मीडिया कर्मियों को सोमवार को कोरोना का वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए हैं. शहर की स्थानीय निजी वाटिका में मीडिया कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

corona vaccination in media man
सोमवार को लगेगा मीडियाकर्मी को टीका
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:54 PM IST

धौलपुर. जिले के समस्त मीडिया कर्मियों को सोमवार को कोरोना का वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए हैं. शहर की स्थानीय निजी वाटिका में मीडिया कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

इसको लेकर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए भार्गव वाटिका में 10 मई को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मीडिया कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिलेभर में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर जारी है.

जिला अस्पताल एवं राजाबेटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय सेंटर पर जाकर लोग वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में सभी चिकित्सा संस्थानों पर नियमित टीकाकरण के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगातार विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे है, ताकी कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता का कार्य किया जाता रहा है.

पढ़ें- बाड़ी अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीजों को बिना इलाज दिए धौलपुर के लिए किया रेफर

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मीडिया प्रतिनिधियों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में माना गया है. भार्गव वाटिका में आयोजित विशेष शिविर में मीडियाकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी मीडिया कर्मियों को भार्गव वाटिका में चिकित्सीय निगरानी में रखकर वैक्सीनेशन करवाया जाएगा ताकि किसी भी मीडियाकर्मी को किसी प्रकार की समस्या न हो.

धौलपुर. जिले के समस्त मीडिया कर्मियों को सोमवार को कोरोना का वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए हैं. शहर की स्थानीय निजी वाटिका में मीडिया कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

इसको लेकर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए भार्गव वाटिका में 10 मई को विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मीडिया कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिलेभर में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर जारी है.

जिला अस्पताल एवं राजाबेटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय सेंटर पर जाकर लोग वैक्सीनेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में सभी चिकित्सा संस्थानों पर नियमित टीकाकरण के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगातार विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे है, ताकी कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता का कार्य किया जाता रहा है.

पढ़ें- बाड़ी अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीजों को बिना इलाज दिए धौलपुर के लिए किया रेफर

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मीडिया प्रतिनिधियों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में माना गया है. भार्गव वाटिका में आयोजित विशेष शिविर में मीडियाकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी मीडिया कर्मियों को भार्गव वाटिका में चिकित्सीय निगरानी में रखकर वैक्सीनेशन करवाया जाएगा ताकि किसी भी मीडियाकर्मी को किसी प्रकार की समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.