बाड़ी (धौलपुर). कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने ससुराल में हो रहे गृह क्लेश से तंग आकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा कर खुदखुशी करने का प्रयास किया. जैसे ही घटना की सूचना पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और झुलसी हुई महिला को बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.
दरअसल विवाहित महिला याशव की करीब 2 साल पहले राजू पठान नाम के व्यक्ति से हुई थी. शादी के बाद से ही पीड़िता से उसके ससुराल वाले और उसका पति राजू पठान अक्सर झगड़ा करते थे. शुक्रवार शाम को भी पीड़िता का उसके सास-ससुर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
पढ़ेंः जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
आए दिन हो रहे झगड़े से तंग आकर पीड़िता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. जब पड़ोसियों ने यह देखा तो वे आग बुझाने पहुचे और झुलसी हुई महिला को समान्य चिकितसालय में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने झुलसी हुई महिला को तत्काल ही भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.
पढ़ेंः धौलपुर: गांव में 20 दिन से नहीं है बिजली...ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
लेकिन अस्पताल में संसाधनों के आभाव और महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. लेकीन महिला के साथ अस्ताल जाने वाला कोई नही था इसलिए पड़ोसियों ने ही महिला को 108 की सहायता से धौलपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां विवाहिता का उपचार जारी है.
वही सूचना पर पहुंचे बाड़ी थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से सूचना मिली कि एक महिला जो आग से झुलस गई है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होने बताया कि महिला बयान देने की हालत में नहीं है.