धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के पिपहेरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Married woman suicide in Dholpur) ली. विवाहिता के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बसई नवाब चौकी पुलिस ने मृतका के शव को बसई नवाब अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसके बाद परिजनों ने महिला के पीहर पक्ष को सूचना दे दी.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के उमरेठ गांव से बसई नवाब अस्पताल में पहुंचे मृतक महिला नीतू (24) के पिता रामजीत ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 3 वर्ष पूर्व पिपहेरा गांव के राम अवतार के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को कोई भी संतान ना होने पर वह मानसिक अवसाद में थी. पीहर पक्ष ने आरोप लगाया कि संतान न होने की वजह से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. जिस पर पीहर पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एसडीएम सैपऊ को मामले से अवगत कराते हुए महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें: राजस्थानः विवाहिता ने 9 महीने के मासूम के गले पर चलाया कटर...फिर खुद का गला काट लिया, महिला की मौत
बसई नवाब चौकी प्रभारी राजवीर मीणा ने बताया कि विवाहिता 15 तारीख को मायके से ससुराल आई थी. महिला के पति के मुताबिक देर रात को वह पत्नी के साथ कमरे में सो गया. सुबह उसे पत्नी दरवाजे पर खिड़की के सहारे साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली. चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर पीहर पक्ष की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने पर महिला की मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी.