ETV Bharat / state

धौलपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - धौलपुर में संदिग्ध मौत

धौलपुर के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिस पर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

dowry murder case, suspicious death of woman
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:49 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड के तुलसीवन रोड पर एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतका के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने पुलिस थाने पर ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शनिवार को मृतका के शव का पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें- जयपुर: लोन दिलाने का झांसा देकर CA ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

वहीं मृतका के पिता रामनिवास प्रजापति ने पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी 22 वर्षीय पुत्री करिश्मा की शादी करीब 3 साल पहले रामसुंदर पुत्र रामप्रकाश कुम्हार निवासी तुलसीवन रोड बाड़ी के साथ की शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपए लाने के लिए दबाव बना कर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे.

जब उसकी पुत्री ने इसकी जानकारी उसे दी, तो वह अपने परिवारी जनों के साथ करिश्मा की ससुराल वालों को कई बार समझाने गया, लेकिन ससुरालीजन नहीं माने और करिश्मा को दहेज की खातिर लगातार प्रताड़ित करते रहे. 2 अक्टूबर को उसकी पुत्री करिश्मा की ससुराली-जनों ने दहेज की खातिर ह्त्या कर दी. उसकी पुत्री करिश्मा के पास 7 माह का एक पुत्र भी है.

पढ़ें- सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, पीड़ित परिवार से मिले प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया

पुलिस उप निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि रामनिवास प्रजापति पुत्र सोपतिया निवासी राजाखेड़ा ने एक मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री करिश्मा को उसके ससुराली जनों ने दहेज की मांग की खातिर हत्या कर दी है. जिस की लाश अस्पताल बाड़ी के शवगृह में रखी हुई है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ बाड़ी के द्वारा की जा रही है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड के तुलसीवन रोड पर एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतका के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने पुलिस थाने पर ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शनिवार को मृतका के शव का पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें- जयपुर: लोन दिलाने का झांसा देकर CA ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

वहीं मृतका के पिता रामनिवास प्रजापति ने पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी 22 वर्षीय पुत्री करिश्मा की शादी करीब 3 साल पहले रामसुंदर पुत्र रामप्रकाश कुम्हार निवासी तुलसीवन रोड बाड़ी के साथ की शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपए लाने के लिए दबाव बना कर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे.

जब उसकी पुत्री ने इसकी जानकारी उसे दी, तो वह अपने परिवारी जनों के साथ करिश्मा की ससुराल वालों को कई बार समझाने गया, लेकिन ससुरालीजन नहीं माने और करिश्मा को दहेज की खातिर लगातार प्रताड़ित करते रहे. 2 अक्टूबर को उसकी पुत्री करिश्मा की ससुराली-जनों ने दहेज की खातिर ह्त्या कर दी. उसकी पुत्री करिश्मा के पास 7 माह का एक पुत्र भी है.

पढ़ें- सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, पीड़ित परिवार से मिले प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया

पुलिस उप निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि रामनिवास प्रजापति पुत्र सोपतिया निवासी राजाखेड़ा ने एक मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री करिश्मा को उसके ससुराली जनों ने दहेज की मांग की खातिर हत्या कर दी है. जिस की लाश अस्पताल बाड़ी के शवगृह में रखी हुई है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ बाड़ी के द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.