धौलपुर. जिले के एक छोटे से गांव खेरली में एक युवक ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. राजाखेड़ा उपखंड के खेरली गांव के रहने वाले (Manoj lodha of dholpur did Great Khali challenge) किसान बनेश लोधा के सबसे छोटे बेटे मनोज कुमार लोधा (20) ने विख्यात पहलवान द ग्रेट खली और अब्दुल पठान का चैलेंज स्वीकार करते हुए एक हाथ से भरे हुए गैस सिलेंडर को उठा लिया. साथ ही हाथों से मोटरसाइकिल उठा लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार लोधा के इस कारनामे की जिले भर में चर्चाएं हो रही हैं.
किसान मजदूर बनेश लोधा के सबसे छोटे बेटे मनोज कुमार लोधा ने मोबाइल पर विख्यात पहलवान (Great Khali challenge of lifting gas cylinder) द ग्रेट खली और अब्दुल पठान का वीडियो देखा, जिसमें एक हाथ से भरे गैस सिलेंडर को उठाने का चैलेंज था. चैलेंज स्वीकार करते हुए मनोज कुमार लोधा ने एक हाथ से भरे हुए गैस सिलेंडर को उठा लिया. साथ ही मनोज कुमार ने दोनों हाथों से मोटरसाइकिल को उठा लिया. मनोज के गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके इस कारनामे की चर्चाएं होने लगीं.
पढ़ें. जोधपुर में द ग्रेट खली ने निजी कार्यक्रम में शिरकत की, बीकानेर के लिए हुए रवाना
इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता हूं : लोगों ने कहा कि यदि मनोज को सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराएं तो वह पुराने रिकॉर्ड (Video Viral of Youth Lifting Bike and Cylinder) तोड़ सकता है. मनोज कुमार लोधा ने बताया कि वह बीए करने के बाद बीएड कर रहा है और वह अपने गांव में रह कर शरीर को फिट रखने के लिए नियमित अभ्यास करता है. वह कभी भी जिम नहीं गया और न ही पहलवानी के गुर सीखे हैं. मनोज का सपना है कि अगर सरकार मेरी मदद कर मुझे खेल अकेडमी तक भेजे तो वह राजस्थान के साथ देश का नाम रोशन करेगा. मनोज ने बताया उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. द ग्रेट खली का वीडियो को देखने के बाद मुझे प्रेरणा मिली कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं और मैने ऐसा किया. मनोज ने बताया कि वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है.