धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव खपरेला में बीती रात शराब के नशे में धुत पति ने दो भाइयों की मदद से पत्नी की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए. सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो सूचना विवाहिता के पीहर पक्ष को दी गई.
पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमे में मृतका 28 वर्षीय ममता कुशवाह के भाई कुम्हेर सिंह कुशवाह निवासी बण्ड पुरा ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व खपरेला गांव निवासी लाखन सिंह कुशवाहा के साथ बहन की शादी की थी. कुम्हेर ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाखन सिंह शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था. लाखन सिंह का साथ दो भाई एवं अन्य परिजन भी देते थे.
पढ़ें: पत्नी की गला दबाकर हत्या कर आरोपी पति खुद पहुंचा थाने, बोला-मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है
कुम्हेर ने कहा कि ममता विगत लंबे समय से मायके में रह रही थी. 2 दिन पूर्व ममता का पति लाखन सिंह राजीनामा कर अपने घर ले आया था. आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात पति लाखन सिंह ने दो भाई एवं अन्य परिजनों के सहयोग से ममता की साड़ी से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या में दर्शाने के लिए आरोपियों ने छत के गुंडे से डेड बॉडी को लटका दिया. सभी आरोपी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए.
सैंपऊ पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि मृतका के भाई ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. उन्होंने बताया विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से झूल रही थी. घर के सभी सदस्य फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया लाश को कब्जे में लेकर मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है. मृतका के भाई ने पति समेत दो भाई एवं अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है.
पढ़ें: पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद कर ली आत्महत्या
10 वर्ष पूर्व दूसरी हुई थी शादीः मृतका ममता के भाई सुमेर सिंह कुशवाह ने बताया कि लाखन सिंह के साथ ममता की दूसरी शादी हुई थी. इससे पूर्व बड़ी बहन सुनीता की शादी हुई थी. लेकिन बीमारी के चलते सुनीता का निधन हो गया था. समाज के पंच पटेलों की समझाइश के बाद छोटी बहन ममता की लाखन के साथ शादी संपन्न की थी. दूसरी शादी होने के बाद लाखन सिंह नशे का आदी हो गया और आए दिन मारपीट करता था. सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात को ममता की गला काटकर हत्या कर दी.