धौलपुर. पिछले 5 महीने से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 7 जनवरी 2021 को आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी. आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर आरोपी की ससुराल से गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि 7 जनवरी 2021 को थाना इलाके के गांव निबासी खम्मा निवासी मुस्तकीम मनीष कुमार ने अपने भाई सुरेश रूप कला पुत्र छोटेलाल की गांव के आरोपियों की ओर से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले में अभियोग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करा कर मामले में अनुसंधान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्कालीन समय पर कार्रवाई कर दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन हत्या का मुख्य मुजरिम 40 वर्षीय संतोष उर्फ संतोषी पुत्र मुन्नालाल लोधा पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. आरोपित को गिरफ्तार करने के लगातार प्रयास कर रही थी. सोमवार को पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर हत्या आरोपी को उसकी ससुराल गांव बादलपुर से गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. हत्याकांड में अभी अन्य मुजरिम फरार चल रहे हैं. जिन्हें पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें- एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए
दौसा पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
दौसा सदर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 2000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पूर्व में अलग-अलग थानों में तकरीबन 9 मुकदमे दर्ज हैं. मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी अजीत बड़ासरा ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप टेन अपराधियों में से एक अपराधी बलराज उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर हत्या लूट चोरी जानलेवा हमला जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं और दौसा जिले में सैंथल थाना पुलिस के साथ मारपीट कर फरार चल रहा था, ऐसे में एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप टेन अपराधियों में एक अपराधी बलराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है.