ETV Bharat / state

धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंकुर डेरी के पास एक परिवार को बंधक बनाकर की गई लूट - by making a hostage robbery

धौलपुर जिले के ओंडेला रोड पर एक घर में सास-बहू को बंधक बनाकर लूट को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इसके अलावा चोरों ने ओदीकापुरा गांव में दो अन्य घरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

धौलपुरः सास-बहू को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर की लूट...आरोपी जाते समय धमकी भी दे गए
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:07 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के ओंडेला रोड पर अंकुर डेयरी के सामने घर में अकेली सास-बहु को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर आठ हजार की नकदी के साथ करीब 70 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है.

पीड़ित महिला ने मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है.तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला किरण पत्नी महेश ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती देर रात वह अपनी सास के साथ अकेले घर पर सो रही थी. तभी पडोसी युवक अपने तीन नकाबपोश साथियों के साथ घर में घुस गया. जहां उसने कट्टे की नोंक पर महिला को बंधक बनाते हुए घर में रखे आठ हजार रुपए निकालने के साथ करीब 70 हजार रुपए के जेवरात जिनमे तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र और कानों में पहने हुए सोने के सुई धागे निकाल लिए. आरोपियों के भागते समय महिला ने पड़ोसी युवक को पहचान लिया. जिस पर आरोपी फरार होते समय पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दे गया.

धौलपुरः सास-बहू को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर की लूट...आरोपी जाते समय धमकी भी दे गए

पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है. वही दूसरी चोरी की वारदात सदर थाना इलाके के ओदीकापुरा गांव की है. जहां अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की वारदात की अंजाम देते हुए 40 हजार की नकदी के साथ करीब एक लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ़ कर दिया. पीड़ित जबर सिंह पुत्र रणधीर के घर से चोर 40 हजार की नकदी के साथ एक तोले के सोने की चैन, सोने का टीका और दो कानों की बेसर चुराकर ले गए. जबकि पडोसी गिरन्दा के घर से चोर चांदी के बच्चो के आभूषणों के साथ एक सोने का ओम चुरा कर ले गए. गांव में शोर मचने पर ग्रामीण चोरों को तलाशने भी गए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. तीनों घटनाओं को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के ओंडेला रोड पर अंकुर डेयरी के सामने घर में अकेली सास-बहु को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर आठ हजार की नकदी के साथ करीब 70 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है.

पीड़ित महिला ने मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है.तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला किरण पत्नी महेश ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती देर रात वह अपनी सास के साथ अकेले घर पर सो रही थी. तभी पडोसी युवक अपने तीन नकाबपोश साथियों के साथ घर में घुस गया. जहां उसने कट्टे की नोंक पर महिला को बंधक बनाते हुए घर में रखे आठ हजार रुपए निकालने के साथ करीब 70 हजार रुपए के जेवरात जिनमे तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र और कानों में पहने हुए सोने के सुई धागे निकाल लिए. आरोपियों के भागते समय महिला ने पड़ोसी युवक को पहचान लिया. जिस पर आरोपी फरार होते समय पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दे गया.

धौलपुरः सास-बहू को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर की लूट...आरोपी जाते समय धमकी भी दे गए

पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है. वही दूसरी चोरी की वारदात सदर थाना इलाके के ओदीकापुरा गांव की है. जहां अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की वारदात की अंजाम देते हुए 40 हजार की नकदी के साथ करीब एक लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ़ कर दिया. पीड़ित जबर सिंह पुत्र रणधीर के घर से चोर 40 हजार की नकदी के साथ एक तोले के सोने की चैन, सोने का टीका और दो कानों की बेसर चुराकर ले गए. जबकि पडोसी गिरन्दा के घर से चोर चांदी के बच्चो के आभूषणों के साथ एक सोने का ओम चुरा कर ले गए. गांव में शोर मचने पर ग्रामीण चोरों को तलाशने भी गए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. तीनों घटनाओं को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

Intro:धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के ओंडेला रोड पर अंकुर डेयरी के सामने घर में अकेली सास-बहु को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर आठ हजार की नकदी के साथ करीब 70 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है.पीड़ित महिला ने मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है.तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


Body:पीड़ित महिला किरण पत्नी महेश ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती देर रात वह अपनी सास के साथ अकेले घर पर सो रही थी.तभी पडोसी युवक अपने तीन नकाबपोश साथियों के साथ घर में घुस गया.जहां उसने कट्टे की नोंक पर महिला को बंधक बनाते हुए घर में रखे आठ हजार रूपये निकलने के साथ करीब 70 हजार रूपये के जेवरात जिनमे तीन अंगूठी,एक मंगलसूत्र और कानों में पहने हुए सोने के सुई धागे निकाल लिए.आरोपियों के भागते समय महिला ने पडोसी युवक को पहचान लिया। जिसने फरार होते समय पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दे गया .पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है.वही दूसरी चोरी की वारदात सदर थाना इलाके के ओदीकापुरा गाँव की है.जहां अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की वारदात की अंजाम देते हुए 40 हजार की नकदी के साथ करीब एक लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ़ कर दिया।पीड़ित जबर सिंह पुत्र रणधीर के घर से चोर 40 हजार की नकदी के साथ एक तोले के सोने की चैन,सोने का टीका और दो कानों की बेसर चुराकर ले गए.जबकि पडोसी गिरन्दा के घर से चोर चांदी के बच्चो के आभूषणों के साथ एक सोने का ओम चुरा कर ले गए.गाँव में चोरी का शोर मचने पर ग्रामीण चोरों को तलाशने भी गए लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला।  


Conclusion:तीनों घटनाओं को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
Byte:-1,किरण,पीड़िता 
पीटीसी - सलग्न है
Report
Neeraj Sharma
Dholpur




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.