धौलपुर. राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लागू है. पुलिस सख्ती से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत कार्रवाई की जा रही है. धौलपुर पुलिस भी लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है. एमपी, यूपी सीमा से लगे इलाकों में भी कड़ी सख्ती बरती जा रही है.
पढ़ें: सावधान! एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS दिनेश एमएन की रडार पर हैं कालाबाजारी करने वाले
पिछले 24 घंटों में धौलपुर पुलिस ने जिले भर में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ 313 कार्रवाई की हैं. 178 वाहनों को जब्त किया है और 85900 रुपये जुर्माने के वसूले हैं. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी की गई है. धौलपुर की सीमा के अंदर आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. मालवाहक वाहनों और एंबुलेंस को ही प्रवेश की अनुमति है. इसके अलावा अन्य वाहनों और राहगीरों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंद लगाया गया है. पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
एएसआई घनश्याम चाहर ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीमा बॉर्डर पर पैनी नजर रखी जा रही है. उसके अलावा बाजारों में निर्धारित टाइम के बाद दुकान खोलने पर भी कार्रवाई की जा रही है. मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने और बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.