धौलपुर. धौलपुर जिला भी ब्रज क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है. मथुरा वृंदावन से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर धौलपुर-भरतपुर क्षेत्र में होली त्यौहार बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है. धौलपुर जिले में होली की पारंपरिक गायकी भी सुनाई जाती है. जिसमें पारंपरिक ब्रज की होली के साथ बनारसी होली और शास्त्रीय संगीत की होली भी सुनाई जाती है.
मशहूर कलाकार जन्मांध रामवीर सिंह परमार ने ईटीवी भारत के साथ होली गायन की विभिन्न शैलियों से अवगत कराया. गायन के माध्यम से परमार ने पारंपरिक होली ब्रज की होली और बनारस की होली के अलग-अलग अंग सुनाएं. राधा कृष्ण की होली धौलपुर जिले में प्रमुखता से सुनाई.
यह भी पढ़ें- देशभर में रंगों का त्योहार होली की धूम, देखें आकर्षक वीडियो और तस्वीरें
होली गायन के माध्यम से यहां पर नृत्य भी किए जाते हैं. आज पड़वा के मौके पर धौलपुर जिला होली के रंग में रंग गया. सुबह से ही बच्चे युवा और बुजुर्ग हाथों में रंग गुलाल लेकर एक दूसरे को तिलक कर होली की शुभकामनाएं दी गई. घरों में आज महिलाओं ने होलिका दहन के बाद पूजा कर होली खेली.