ETV Bharat / state

धौलपुर जिला अस्पताल में लगा बड़ी क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट, कोविड के मरीजों को मिलेगी भारी सुविधा

धौलपुर जिला अस्पताल में बुधवार को कोविड-19 और अन्य बीमारियों के लिए विशाल क्षमता का ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट स्थापित किया है. ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिले के मरीजों को भारी सुविधा मिलेगी. सबसे अधिक कोविड-19 के मरीज लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार ने बड़ी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल को दिया है. ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगने से खर्चे में भी भारी कमी आएगी.

Oxygen generation plant set up in Dhaulpur, धौलपुर में ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट स्थापित
धौलपुर में ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट स्थापित
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:27 PM IST

धौलपुर. जिले के मरीजों के लिए बुधवार को बड़ी और राहत की खबर रही है. राज्य सरकार ने जिला अस्पताल में विशाल और बड़ी क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कोरोना काल के दौरान जिला सहित पूरे प्रदेश और देश में बड़ी मुसीबत आई थी, लेकिन शासन और प्रशासन के प्रयास और आमजन की इच्छाशक्ति से कोरोना पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया.

धौलपुर में ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट स्थापित

उन्होंने बताया जिला अस्पताल में पूर्व में 150 लो ऑक्सीजन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट था. उसके अलावा बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भी मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था, लेकिन मौजूदा वक्त में राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है. कोविड-19 का फिर से हमला नहीं हो इसके लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. चिकित्सा विभाग ने जिला अस्पताल को विशाल और बड़ी क्षमता का ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट दिया है.

उन्होंने बताया कोविड-19 रोगी अब परेशान नहीं होंगे. ऑक्सीजन का अभाव होने पर घातक रोगियों को रेफर किया जाता था, लेकिन ऑक्सीजन प्लांट लगने से बड़ी राहत मिली है. कोविड-19 के साथ अन्य घातक बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे फेस के आने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जिला पूरी तरह से सतर्क है. जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग हर परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए मुस्तैद खड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला तभी संभव है, जब समाज के लोग पूरी तरह से जागरूक रहें. सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना की गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना करें.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

कोविड-19 को लेकर अभी भी पूरी तरह से सावधानी बरतनी है. लिहाजा लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के प्रति गंभीर रहे. इस अवसर पर पीएमओ डॉ समर वीर सिंह सिकरवार समेत जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के मरीजों के लिए बुधवार को बड़ी और राहत की खबर रही है. राज्य सरकार ने जिला अस्पताल में विशाल और बड़ी क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कोरोना काल के दौरान जिला सहित पूरे प्रदेश और देश में बड़ी मुसीबत आई थी, लेकिन शासन और प्रशासन के प्रयास और आमजन की इच्छाशक्ति से कोरोना पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया.

धौलपुर में ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट स्थापित

उन्होंने बताया जिला अस्पताल में पूर्व में 150 लो ऑक्सीजन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट था. उसके अलावा बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भी मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था, लेकिन मौजूदा वक्त में राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है. कोविड-19 का फिर से हमला नहीं हो इसके लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. चिकित्सा विभाग ने जिला अस्पताल को विशाल और बड़ी क्षमता का ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट दिया है.

उन्होंने बताया कोविड-19 रोगी अब परेशान नहीं होंगे. ऑक्सीजन का अभाव होने पर घातक रोगियों को रेफर किया जाता था, लेकिन ऑक्सीजन प्लांट लगने से बड़ी राहत मिली है. कोविड-19 के साथ अन्य घातक बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे फेस के आने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जिला पूरी तरह से सतर्क है. जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग हर परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए मुस्तैद खड़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला तभी संभव है, जब समाज के लोग पूरी तरह से जागरूक रहें. सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना की गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना करें.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

कोविड-19 को लेकर अभी भी पूरी तरह से सावधानी बरतनी है. लिहाजा लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के प्रति गंभीर रहे. इस अवसर पर पीएमओ डॉ समर वीर सिंह सिकरवार समेत जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.