ETV Bharat / state

पुरानी जमीन को लेकर बढ़ा विवाद, चली लाठियां...खूनी जंग में महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल, दो की हालत नाजुक - Community Health Care Center

धौलपुर में जमीनी विवाद (Land Dispute) में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. गाली गलौज से शुरू हुआ टकराव लाठी डंडों तक पहुंच गया. लाठीबाजों की जद में जो भी आया उसे बेरहमी से लहुलूहान कर दिया गया. इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए (Half Dozen Injured) जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

land dispute
जमीनी विवाद को लेकर खूनी जंग
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:36 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 9:00 AM IST

धौलपुर: जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के भीम नगर मोहल्ले में दो पक्षों में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर खूनी जंग हो गई. आधे घंटे तक चले संघर्ष में दोनों पक्ष की महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को सैपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर सभी को जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर कर दिया.

किसान से म्यूटेशन के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

पुराना है विवाद

जानकारी के मुताबिक सैपऊ कस्बा निवासी 40 वर्षीय रामनाथ (पुत्र भैरू सिंह) और 55 वर्षीय रतनलाल में पुराना जमीनी विवाद चला (Land Dispute) आ रहा था. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्ष कई बार एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए हैं. इसी विवाद को लेकर बीती रात फिर से दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई.

गाली गलौज से शुरू हुआ टकराव आखिरकार खूनी जंग (Khooni Jung Over Land) में तब्दील हो गया. दोनों ओर से लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने आ गए. एक दूसरे पर ताबड़तोड़ वार किए. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हुई. घायलों की बढ़ती संख्या देख मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

महिलाएं भी घायलों में

लोगों के बीच बचाव करने से पहले ही 40 वर्षीय रामनाथ (पुत्र भूरी सिंह), 50 वर्षीय मुकेश (पुत्र भूरी सिंह) एवं 22 वर्षीय सपना (पुत्री मुकेश) लहुलूहान हो चुके थे. वहीं दूसरे पक्ष के 25 वर्षीय रमन सिंह (पुत्र रतनलाल), 30 वर्षीय नरेंद्र (पुत्र रतनलाल) एवं लाजो का भी यही हश्र हुआ.

घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में

खून से लथपथ अवस्था में सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Care Center) में भर्ती कराया. घायलों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को ट्रामा सेंटर (Trauma Center) रेफर कर दिया. जिला अस्पताल (District Hospital) में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

सालों से चला आ रहा जमीनी विवाद, खूनी जंग में तब्दील होने के साथ ही थाने तक पहुंच गया. मार-पीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर: जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के भीम नगर मोहल्ले में दो पक्षों में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर खूनी जंग हो गई. आधे घंटे तक चले संघर्ष में दोनों पक्ष की महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को सैपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर सभी को जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर कर दिया.

किसान से म्यूटेशन के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

पुराना है विवाद

जानकारी के मुताबिक सैपऊ कस्बा निवासी 40 वर्षीय रामनाथ (पुत्र भैरू सिंह) और 55 वर्षीय रतनलाल में पुराना जमीनी विवाद चला (Land Dispute) आ रहा था. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्ष कई बार एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए हैं. इसी विवाद को लेकर बीती रात फिर से दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई.

गाली गलौज से शुरू हुआ टकराव आखिरकार खूनी जंग (Khooni Jung Over Land) में तब्दील हो गया. दोनों ओर से लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने आ गए. एक दूसरे पर ताबड़तोड़ वार किए. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हुई. घायलों की बढ़ती संख्या देख मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

महिलाएं भी घायलों में

लोगों के बीच बचाव करने से पहले ही 40 वर्षीय रामनाथ (पुत्र भूरी सिंह), 50 वर्षीय मुकेश (पुत्र भूरी सिंह) एवं 22 वर्षीय सपना (पुत्री मुकेश) लहुलूहान हो चुके थे. वहीं दूसरे पक्ष के 25 वर्षीय रमन सिंह (पुत्र रतनलाल), 30 वर्षीय नरेंद्र (पुत्र रतनलाल) एवं लाजो का भी यही हश्र हुआ.

घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में

खून से लथपथ अवस्था में सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Care Center) में भर्ती कराया. घायलों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को ट्रामा सेंटर (Trauma Center) रेफर कर दिया. जिला अस्पताल (District Hospital) में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

सालों से चला आ रहा जमीनी विवाद, खूनी जंग में तब्दील होने के साथ ही थाने तक पहुंच गया. मार-पीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.