ETV Bharat / state

सर्पदंश के बाद 12 घंटे तक झाड़ फूंक कराते रहे परिजन, महिला ने तोड़ा दम - सर्पदंश

धौलपुर में सर्पदंश से महिला की मौत हो गई है. अंधविश्वास के चक्कर में परिजन उसे वायगीरों के पास घुमाते रहे. इलाज के अभाव में करीब 12 घंटे बाद उसकी मौत हो गई.

सर्पदंश के बाद 12 घंटे बाद महिला ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:53 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा क्षेत्र में सर्प दंश के बाद एक एक महिला की मौत हो गई. महिला को खेत से हरा चारा लाते समय सर्प ने डस लिया था. सर्प के डसने के बाद परिजन महिला को सुबह तक वायगीरो के पास घुमाते रहे, लेकिन अस्पताल लेकर नही पहुंचे. आखिर 12 घंटे बाद महिला की मौत हो गई. शनिवार को अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया.

सर्पदंश के बाद 12 घंटे तक परिजनों झाड़ फूंक कराते रहे, महिला ने तोड़ा दम

यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है. जब बसेड़ी स्थित सरमथुरा उपखंड के आंगई में खेत पर हरा चारा लेने गई महिला को सर्प ने डस लिया. सर्प के डसने के बाद महिला अचेत हो गई. जिसे परिजन 12 घंटे तक तीन गांवो में देवताओ व वायगीरो के पास घुमाते रहे. अंत में शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई. महिला की मौत होने के बाद परिजन मृतक अवस्था में महिला को 11 बजे करीब अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

आंगई निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि आंगई निवासी रामकली पत्नी बाबूलाल उम्र 45 बर्ष शुक्रवार शाम 5 बजे करीब रेलवे स्टेशन के समीप अपने खेतो पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इसी दौरान रामकली को सर्प ने डस लिया. सर्प के डसते ही महिला अचेत हो गई. महिला को अचेत देख पास ही खेतो में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे भीकाराम मौके पर पहुंचे तो महिला के पास ही सर्प बैठा हुआ था. भीकाराम को देख सर्प तो भाग गया. वहीं महिला के परिजनों को सूचना दे दी. परिजन भागकर मौके पहुंचे और महिला को उठाकर इलाज करने वायगीरों के पास ले गए. परिजनो ने महिला का रात में तीन वायगीरों से इलाज किया, लेकिन महिला की मौत हो गई.

तीन गांवों में इलाज के लिए महिला को घुमाते रहे परिजन
उपखंड में अंधविश्वास में सर्प दंश की पहली मौत नही है. ग्रामीणो में जागृति का अभाव होने के कारण प्रतिबर्ष कई लोगो की मौत होती है। लेकिन ग्रामीणो में अंधविश्वास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि सरमथुरा अस्पताल में एएसबी इंजेक्शन मौजूद है. आंगई में शुक्रवार को सर्प दंश की घटना होने के बाद परिजन अचेतावस्था में महिला को 12 घंटे तक रहरई, तरवा व कछपुरा गांवो में सर्प दंश का इलाज कर रहे वायगीरों के पास घुमाते रहे. इस दौरान महिला को कई प्रकार की औषधि भी खिलाई गई, लेकिन महिला की मौत हो गई.

धौलपुर. सरमथुरा क्षेत्र में सर्प दंश के बाद एक एक महिला की मौत हो गई. महिला को खेत से हरा चारा लाते समय सर्प ने डस लिया था. सर्प के डसने के बाद परिजन महिला को सुबह तक वायगीरो के पास घुमाते रहे, लेकिन अस्पताल लेकर नही पहुंचे. आखिर 12 घंटे बाद महिला की मौत हो गई. शनिवार को अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया.

सर्पदंश के बाद 12 घंटे तक परिजनों झाड़ फूंक कराते रहे, महिला ने तोड़ा दम

यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है. जब बसेड़ी स्थित सरमथुरा उपखंड के आंगई में खेत पर हरा चारा लेने गई महिला को सर्प ने डस लिया. सर्प के डसने के बाद महिला अचेत हो गई. जिसे परिजन 12 घंटे तक तीन गांवो में देवताओ व वायगीरो के पास घुमाते रहे. अंत में शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई. महिला की मौत होने के बाद परिजन मृतक अवस्था में महिला को 11 बजे करीब अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

आंगई निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि आंगई निवासी रामकली पत्नी बाबूलाल उम्र 45 बर्ष शुक्रवार शाम 5 बजे करीब रेलवे स्टेशन के समीप अपने खेतो पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इसी दौरान रामकली को सर्प ने डस लिया. सर्प के डसते ही महिला अचेत हो गई. महिला को अचेत देख पास ही खेतो में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे भीकाराम मौके पर पहुंचे तो महिला के पास ही सर्प बैठा हुआ था. भीकाराम को देख सर्प तो भाग गया. वहीं महिला के परिजनों को सूचना दे दी. परिजन भागकर मौके पहुंचे और महिला को उठाकर इलाज करने वायगीरों के पास ले गए. परिजनो ने महिला का रात में तीन वायगीरों से इलाज किया, लेकिन महिला की मौत हो गई.

तीन गांवों में इलाज के लिए महिला को घुमाते रहे परिजन
उपखंड में अंधविश्वास में सर्प दंश की पहली मौत नही है. ग्रामीणो में जागृति का अभाव होने के कारण प्रतिबर्ष कई लोगो की मौत होती है। लेकिन ग्रामीणो में अंधविश्वास खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि सरमथुरा अस्पताल में एएसबी इंजेक्शन मौजूद है. आंगई में शुक्रवार को सर्प दंश की घटना होने के बाद परिजन अचेतावस्था में महिला को 12 घंटे तक रहरई, तरवा व कछपुरा गांवो में सर्प दंश का इलाज कर रहे वायगीरों के पास घुमाते रहे. इस दौरान महिला को कई प्रकार की औषधि भी खिलाई गई, लेकिन महिला की मौत हो गई.

Intro:आंगई में शनिवार को अंधविश्वास में एक महिला की मौत हो गई। महिला को खेत से हरा चारा लाते समय सर्प ने डस लिया था। सर्प के डसने के बाद परिजन महिला को सुबह तक वायगीरो के पास घुमाते रहे लेकिन अस्पताल लेकर नही पहुॅचे। आखिर 12 घंटे बाद महिला की मौत हो गई। शनिवार को अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।Body:बसेडी(धौलपुर)। शुक्रवार शाम 5 बजे करीब सरमथुरा उपखंड के आंगई में खेत पर हरा चारा लेने गई महिला को सर्प ने डस लिया। सर्प के डसने के बाद महिला अचेत हो गई जिसे परिजन 12 घंटे तक तीन गांवो में देवताओ व वायगीरो के पास घुमाते रहे। आखिर शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद परिजन मृतक अवस्था में महिला को 11 बजे करीब अस्पताल लेकर पहुॅचे जहां चिकित्सको ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
आंगई निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि आंगई निवासी रामकली पत्नी बाबूलाल उम्र 45 बर्ष शुक्रवार शाम 5 बजे करीब रेलवे स्टेशन के समीप अपने खेतो पर पशुओ के लिए चारा लेने गई थी। इसीदौरान रामकली को सर्प ने डस लिया। सर्प के डसते ही महिला अचेत हो गई। महिला को अचेत देख पास ही खेतो में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे भीकाराम मौके पर पहुॅचे तो महिला के पास ही सर्प बैठा हुआ था। भीकाराम को देख सर्प तो भाग गया वही महिला के परिजनो को सूचना दे दी। परिजन भागकर मौके पहुॅचे और महिला को उठाकर इलाज करने वायगीरो के पास ले गए। परिजनो ने महिला का रात में तीन वायगीरो से इलाज किया लेकिन महिला की मौत हो गई।

तीन गांवो में इलाज के लिए पीडित महिला को घुमाते रहे परिजन

उपखंड में अंधविश्वास में सर्प दंश की पहली मौत नही है। ग्रामीणो में जागृति का अभाव होने के कारण प्रतिबर्ष कई लोगो की मौत होती है। लेकिन ग्रामीणो में अंधविश्वास खत्म होने का नाम नही ले रहा है। जबकि सरमथुरा अस्पताल में एएसबी इंजेक्शन मौजूद है। आंगई में शुक्रवार को सर्प दंश की घटना होने के बाद परिजन अचेतावस्था में महिला को 12 घंटे तक रहरई, तरवा व कछपुरा गांवो में सर्प दंश का इलाज कर रहे वायगीरो के पास घुमाते रहे। इसदौरान महिला को कई प्रकार की औषधि भी खिलाई गई लेकिन महिला की मौत हो गई।

वाइट- राजेशसिह परमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.