धौलपुर. जिले के आंगई थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय मजदूर की काली माता मंदिर के पीछे हनुमंत गैंगसा आंगई में मजदूरी का कार्य करते समय बिजली करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची आंगई थाना पुलिस ने मौके पर उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली और मृतक के शव को कब्जे में कर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंगई लेकर पहुंची.
जहां चिकित्सालय के प्रभारी डॉ रामकुमार शर्मा ने चिकित्सालय पर मोर्चरी का अभाव के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा के लिए पुलिस को बताया. जिस पर आंगई थाना पुलिस मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा के लिए रवाना हो गई. जानकारी के अनुसार बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेम फिलिंग स्टेशन के सामने कुशवाह बस्ती बाड़ी का रहने वाला 20 वर्षीय केशव उर्फ केशो पुत्र लोकमन कुशवाह अपने 20 वर्षीय मित्र नवल सिंह कुशवाह के साथ बाइक पर रोजाना बाड़ी से आंगई काली माता मंदिर के पीछे एक गैंगसा पर मजदूरी का कार्य करने जाता था.
पढ़ें: टोंक में बिजली के करंट से दो की मौत, 3 झुलसे लोगों में 1 गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
गुरुवार सुबह जब साथी मजदूर नवल सिंह पत्थर की कटिंग कर रहा था और केशव उन कटिंग के पत्थरों को दूसरी जगह उठा कर फेंक रहा था, इसी दौरान कटिंग मशीन की डोरी में कट लगा होने के चलते उसे करंट लग गया और वह बेहोश हो गया. मजदूर के गिरने की आवाज सुनकर साथी मजदूर ने युवक को संभाला, लेकिन वह बेहोश हो गया. जिसे तत्काल राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी चिकित्सकों ने परीक्षण कर केशव को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गैंगसा मालिक अभी मौके पर नहीं आए हैं. जिससे मृतक के परिजनों में आक्रोश है. परिजन गैंगसा मालिक के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने पर अड़े हुए हैं.