ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: धौलपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सतर्क रहने के निर्देश - Corona virus in dholpur news

धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया हैं. जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष, रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है.

Corona virus in dholpur news
धौलपुर में कोरोना को लेकर सतर्कता
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:19 PM IST

धौलपुर. कोरोना वायरस को लेकर धौलपुर का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिसे लेकर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटाइन रूम बनाया हैं. जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष,रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने स्पेशल चिकित्सकों की टीम गठित की है, जिसमें फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया है. उसके साथ ही दवाओं की भी व्यवस्थाएं की गई है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व इस समय स्तब्ध बना हुआ है. भारत के पड़ोसी देश चीन से कोरोना वायरस आया है. जिससे अन्य देश भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. यह एक विषाणु जनित रोग है. कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के खांसने से छींकने और संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में रहने से फैलता है. कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग का सतर्क को हो गया है.

धौलपुर में कोरोना को लेकर सतर्कता

पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए हवन यज्ञ, वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का प्रयास

धौलपुर जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सकों को तैनात किया है. अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड की स्थापना की गई है. विशेषज्ञ और स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम भी गठित की गई है. अस्पताल में सभी चिकित्सक चाहे वो आउटडोर हो या इनडोर और सभी नर्सिंग स्टाफ मास्क लगाकर चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं. जिला अस्पताल में रैलिंग फर्श को ब्लीचिंग पाउडर, लाइजोल आदि किटाणु नाशक दवाओं से प्रतिदिन साफ कराया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारी हर पेशेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

धौलपुर. कोरोना वायरस को लेकर धौलपुर का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिसे लेकर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटाइन रूम बनाया हैं. जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष,रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने स्पेशल चिकित्सकों की टीम गठित की है, जिसमें फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया है. उसके साथ ही दवाओं की भी व्यवस्थाएं की गई है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व इस समय स्तब्ध बना हुआ है. भारत के पड़ोसी देश चीन से कोरोना वायरस आया है. जिससे अन्य देश भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. यह एक विषाणु जनित रोग है. कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के खांसने से छींकने और संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में रहने से फैलता है. कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग का सतर्क को हो गया है.

धौलपुर में कोरोना को लेकर सतर्कता

पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए हवन यज्ञ, वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का प्रयास

धौलपुर जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सकों को तैनात किया है. अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड की स्थापना की गई है. विशेषज्ञ और स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम भी गठित की गई है. अस्पताल में सभी चिकित्सक चाहे वो आउटडोर हो या इनडोर और सभी नर्सिंग स्टाफ मास्क लगाकर चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं. जिला अस्पताल में रैलिंग फर्श को ब्लीचिंग पाउडर, लाइजोल आदि किटाणु नाशक दवाओं से प्रतिदिन साफ कराया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारी हर पेशेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.