ETV Bharat / state

धौलपुर : ससुराल वालों ने विवाहिता का गुपचुप किया अंतिम संस्कार...पीहर पक्ष दर्ज कराया मामला

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के रीछरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता की मौत हो जाने के बाद ससुराल जनों ने पीहर पक्ष को बिना सूचना दिए गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कर दिया.

Married woman dies in Dhaulpur
धौलपुर में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : May 30, 2021, 11:04 PM IST

धौलपुर. विवाहिता का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने के मामले में पीहर पक्ष बाड़ी सदर थाने पर पहुंचा और दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर ससुरालीजनों की ओर से उनकी पुत्री को जिंदा जला देने और बिना सूचना के गुपचुप तरीके से उसके शव का अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी कस्बे के कृष्णा कॉलोनी निवासी लौहरेराम पुत्र मनोहर कुशवाह की बेटी अनीता की शादी करीब दो वर्ष पहले गांव रीछरी के राजेंद्र कुशवाह के साथ हुई थी. जिसमें परिवार ने करीब पांच लाख रुपये का खर्चा भी किया था. मृतका अनीता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद में ससुरालीजन अधिक दहेज की मांग करने लगे और उसकी बेटी को परेशान किया जाने लगा. बीते शनिवार को पीहर पक्ष को गांव रीछरी से किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी को ससुरालीजनों ने जिंदा जला दिया है और गुपचुप रूप से उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

इस पर वह जब तक गांव पहुंचे तब तक ससुराल वाले उनकी बेटी का दाह संस्कार कर गायब हो चुके थे.मृतका अनीता के पिता लौहरेराम ने ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 बी,201 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

कपासन में जन्मदिन पर सरपंच का चालान कटा

कपासन में सिंहपुर सरपंच के जन्मदिन पर प्रशासन ने 11 हजार एक सौ रूपये का चालान काट दिया. जन्मदिन पार्टी में उपस्थित लोगों को भी चिन्हित कर जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है. गत रात सिहपुर सरपंच अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. जिसकी सूचना अधिकारियों को मिली. शिकायत करने वाले ने पार्टी के फोटो भी पुलिस को मुहैया कराए थे.

पुलिस ने स्वस्तिवाचन के साथ निकाला फ्लैग मार्च

सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राजधानी जयपुर में पुलिस की ओर से शंखनाद की घोषणा और स्वस्तिवाचन के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने आज रिजर्व पुलिस लाईन से कोरोना जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रारंभ में पंडित दधिशंकर शर्मा के आचार्यत्व में विद्वानों ने वैदिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए शंखनाद की उदघोषणा के साथ स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम और हाथों में तख्तियों पर श्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया.

करौली में लॉकडाउन के दौरान 40 लाख से ज्यादा के चालान कटे

करौली जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूल की गई. जिसमें लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस द्वारा जिलेभर मे 7290 चालानी कारवाई की गई. कुल 40 लाख 88 हजार सोलह सौ रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है.

धौलपुर. विवाहिता का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने के मामले में पीहर पक्ष बाड़ी सदर थाने पर पहुंचा और दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर ससुरालीजनों की ओर से उनकी पुत्री को जिंदा जला देने और बिना सूचना के गुपचुप तरीके से उसके शव का अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी कस्बे के कृष्णा कॉलोनी निवासी लौहरेराम पुत्र मनोहर कुशवाह की बेटी अनीता की शादी करीब दो वर्ष पहले गांव रीछरी के राजेंद्र कुशवाह के साथ हुई थी. जिसमें परिवार ने करीब पांच लाख रुपये का खर्चा भी किया था. मृतका अनीता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद में ससुरालीजन अधिक दहेज की मांग करने लगे और उसकी बेटी को परेशान किया जाने लगा. बीते शनिवार को पीहर पक्ष को गांव रीछरी से किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी को ससुरालीजनों ने जिंदा जला दिया है और गुपचुप रूप से उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

इस पर वह जब तक गांव पहुंचे तब तक ससुराल वाले उनकी बेटी का दाह संस्कार कर गायब हो चुके थे.मृतका अनीता के पिता लौहरेराम ने ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 बी,201 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- चेन्नई में किडनी कांड : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया...झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी

कपासन में जन्मदिन पर सरपंच का चालान कटा

कपासन में सिंहपुर सरपंच के जन्मदिन पर प्रशासन ने 11 हजार एक सौ रूपये का चालान काट दिया. जन्मदिन पार्टी में उपस्थित लोगों को भी चिन्हित कर जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है. गत रात सिहपुर सरपंच अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. जिसकी सूचना अधिकारियों को मिली. शिकायत करने वाले ने पार्टी के फोटो भी पुलिस को मुहैया कराए थे.

पुलिस ने स्वस्तिवाचन के साथ निकाला फ्लैग मार्च

सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राजधानी जयपुर में पुलिस की ओर से शंखनाद की घोषणा और स्वस्तिवाचन के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने आज रिजर्व पुलिस लाईन से कोरोना जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रारंभ में पंडित दधिशंकर शर्मा के आचार्यत्व में विद्वानों ने वैदिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए शंखनाद की उदघोषणा के साथ स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम और हाथों में तख्तियों पर श्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया.

करौली में लॉकडाउन के दौरान 40 लाख से ज्यादा के चालान कटे

करौली जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूल की गई. जिसमें लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस द्वारा जिलेभर मे 7290 चालानी कारवाई की गई. कुल 40 लाख 88 हजार सोलह सौ रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.