धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में पिता द्वारा घर में सो रही नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाने में आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर लेकर पहुंची मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है.
थाने में पहुंची पीड़िता ने बताया कि ईद की छुट्टी होने की बजह से वह और उसकी छोटी बहन घर में कुंड़ी लगाकर सो रहे थे. जबकि उसकी मां, बड़ी बहन और छोटा भाई साथ में काम पर गए हुए थे. इसी बीच सुबह करीब साढ़े 11 शराब के नशे में धुत पीड़िता का पिता घर पहुंचा गया. जहां उसने बेटी को आवाज लगाकर दरबाजे की कुंड़ी खुलवा ली.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर में अवैध शराब का व्यापारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पीड़िता ने बताया कि कुंड़ी के खुलवाते ही पिता ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिसके बाद नाबालिग ने पिता से बचने की कोशिश की तो उसने उसके कपड़ों को फाड़ दिया. नाबालिग ने बताया कि इसी बीच उसकी मां और परिवार के लोग कामकाज खतम करके घर लौट आए. जहां पीड़िता की मां ने कलयुगी पिता से कहासुनी कर दी. इस पर आरोपी ने पीड़िता की मां के पैर पर धारदार हथियार से वार कर फरार गया.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा....17 जुआरियों के साथ 2.45 लाख पकड़े
मामले को लेकर पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में पिता के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. मामले में मंगलवार को पीड़िता और उसकी मां का मेडीकल कराया जाएगा. कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी की तलाश में उसके घर सहित कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है और आरोपी फरार है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.