बाड़ी (धौलपुर). युवक प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए अपने गांव से रूपसपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़ी जा रहा था. रास्ते में स्थित गांव अतिराज पुरा के पास हादसे का शिकार हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक घायल युवक श्रीकृष्ण (23) पुत्र मानसिंह गुर्जर बाइक पर सवार होकर इब्राहिमपुर थाना सदर बाड़ी जा रहा था. अतिराज पुरा से गुजरा तो गांव से गुजर रहे सड़क मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए रैंप पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया. ऐसे में युवक बाइक लेकर गिर पड़ा और गंभीर रुप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ेंः अलवर में सड़क हादसे में दो कावड़ियों की दर्दनाक मौत, 12 से अधिक घायल
वहीं घायल युवक का कहना है कि वह जैसे ही अतिराज पुरा गांव के समीप पहुंचा, वहां पर रैंप बना था. रैंप पर पहुंचते ही हवा के झोंके के साथ एक काली सी औरत आई और वह बाइक लेकर गिर गया.