बाड़ी (धौलपुर). पुलिस टीम इंचार्ज देशराज ने बताया कि कस्बे में गश्त के दौरान सूचना मिली कि पेट्रोल पम्प के सामने से चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्राली को कॉलोनी के अंदर ले जाया गया है. जो ओमप्रकाश उर्फ टन्ना ठाकुर के घर के आगे सड़क के किनारे खड़ा हुआ है. इस पर गश्त कर रही पुलिस टीम महाराज बाग कॉलोनी ओमप्रकाश के घर के सामने पहुंची. ऐसे में टीम को वहां एक ट्रैक्टर-ट्राली मिली, जिसमें अवैध चंबल रेता बजरी से भरा हुआ था.
वहां आसपास ट्रैक्टर चालक को तलाश किया. साथ ही ट्रैक्टर चालक को आवाज दी. इतने में टन्ना ठाकुर के घर से उसके लड़के विनोद, सूरज और उसकी मां सहित तीन अन्य लोग जो हाथों में कट्टा, सरिया, लाठी, डंडा लेकर आए. ऐसे में गाली देते हुए कहा कि 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे ट्रैक्टर को पकड़ने की, बाड़ी में ठाकुरों का राज है यहां किसी की हिम्मत नहीं है हमारे ट्रैक्टर को ले जाने की' इतने में ही सूरज और विनोद ने अवैध देसी कट्टा से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर किया. वहीं सूरज ने दोबारा फायर किया. ऐसे में लगातार पुलिस पर सीधे फायर करते हुए सूरज और विनोद अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः बजरी माफिया से मासिक बंदी मामला, 9 अगस्त तक पेश नहीं होने पर भगोड़ा घोषित होगा SI बोथरा
वहीं बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि चंबल बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्राली को महाराज बाग कॉलोनी के अंदर ले जाया गया है. पुलिस ने टीम के साथ महाराज बाग कॉलोनी में घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया. पुलिस ने जब ट्रैक्टर चालक को आवाज लगाई तो हथियार से लैस आरोपी घर से बाहर निकले और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पुलिस कर्मी और थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए. आरोपियों द्वारा किए गए हमले से पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बजरी माफिया बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर फरार हो गए. पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आईपीसी व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और 41, 42 फारेस्ट एक्ट में मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. इस पर घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए है.