ETV Bharat / state

अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार, 828 कॉर्टन शराब बरामद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 11:10 PM IST

धौलपुर की सदर थाना पुलिस ने 828 कॉर्टन अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इस संबंध में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

illegal liquor seized in Dholpur
अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार, 828 कार्टून शराब बरामद
धौलपुर पुलिस ने पकड़ी करीब 70 लाख रुपए की अवैध शराब

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर पुलिस थाना मोड़ के नजदीक एक कंटेनर गाड़ी को पकड़ा है. जिसके अंदर से 828 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं. जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि सदर थाने के सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह को अवैध शराब से भरे एक ट्रक की आगरा से ग्वालियर जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर थाने के एएसआई यादराम, कांस्टेबल वीर सिंह, श्रीपाल, हरीश, रामरूप और सौरभ के साथ हाइवे पर नाकाबंदी शुरू कर दी. उन्होंने बताया रात करीब 2 बजे आगरा की ओर से पुलिस को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसे रोककर चेक किया गया, तो उसमें 828 कॉर्टन शराब के मिले.

पढ़ें: सिरोही पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार

सीओ ने बताया कि प्रत्येक कॉर्टन में शराब की 12 बोतल रखी हुई मिली. इनकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रक में मौजूद ड्राइवर दिनेश (23) पुत्र खेताराम जाट निवासी बाड़मेर के पास शराब का लाइसेंस नहीं होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी दिनेश के मुताबिक शराब अमृतसर पंजाब से गुजरात के लिए ले जाई जा रही थी. सूचना पर धौलपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. सीओ ने बताया अनुसंधान में शराब तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

धौलपुर पुलिस ने पकड़ी करीब 70 लाख रुपए की अवैध शराब

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर पुलिस थाना मोड़ के नजदीक एक कंटेनर गाड़ी को पकड़ा है. जिसके अंदर से 828 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं. जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि सदर थाने के सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह को अवैध शराब से भरे एक ट्रक की आगरा से ग्वालियर जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर थाने के एएसआई यादराम, कांस्टेबल वीर सिंह, श्रीपाल, हरीश, रामरूप और सौरभ के साथ हाइवे पर नाकाबंदी शुरू कर दी. उन्होंने बताया रात करीब 2 बजे आगरा की ओर से पुलिस को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसे रोककर चेक किया गया, तो उसमें 828 कॉर्टन शराब के मिले.

पढ़ें: सिरोही पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार

सीओ ने बताया कि प्रत्येक कॉर्टन में शराब की 12 बोतल रखी हुई मिली. इनकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रक में मौजूद ड्राइवर दिनेश (23) पुत्र खेताराम जाट निवासी बाड़मेर के पास शराब का लाइसेंस नहीं होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी दिनेश के मुताबिक शराब अमृतसर पंजाब से गुजरात के लिए ले जाई जा रही थी. सूचना पर धौलपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. सीओ ने बताया अनुसंधान में शराब तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

Last Updated : Sep 5, 2023, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.