ETV Bharat / state

सरमथुरा पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री सहित ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन की जब्त, चालक फरार - अवैध विस्फोटक सामग्री

धौलपुर में सरमथुरा पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री सहित एक ट्रैक्टर को मय कंप्रेसर मशीन जब्त किया (Illegal explosive material seized in Dholpur) है. हालांकि पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक की तलाश शुरू कर दी है.

Illegal explosive material seized in Dholpur
सरमथुरा पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री सहित ट्रैक्टर, कंप्रेसर मशीन की जब्त, चालक फरार
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:18 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री सहित एक ट्रैक्टर को मय कंप्रेसर मशीन के जब्त किया (Illegal explosive material seized in Dholpur) है. हालांकि पुलिस को देख चालक मौके से भाग निकला. ट्रैक्टर की तलाशी में 11 गुल्ला (जिलेटिन छड़), 50-55 मीटर लालबत्ती (डेटोनेटर बायर) व एक किलो बारूद मिला.

थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि गुरुवार को पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हरलालपुरा रोड पर एक ट्रैक्टर कंप्रेसर मशीन के साथ अवैध विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरलालपुरा गांव से पहले नदी के पास पहुंची, तो ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन एवं विस्फोटक सामग्री को छोड़ भाग (Dholpur Police seized tractor with explosive material) गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक की तलाश शुरू कर दी है.

बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री सहित एक ट्रैक्टर को मय कंप्रेसर मशीन के जब्त किया (Illegal explosive material seized in Dholpur) है. हालांकि पुलिस को देख चालक मौके से भाग निकला. ट्रैक्टर की तलाशी में 11 गुल्ला (जिलेटिन छड़), 50-55 मीटर लालबत्ती (डेटोनेटर बायर) व एक किलो बारूद मिला.

थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि गुरुवार को पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हरलालपुरा रोड पर एक ट्रैक्टर कंप्रेसर मशीन के साथ अवैध विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरलालपुरा गांव से पहले नदी के पास पहुंची, तो ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन एवं विस्फोटक सामग्री को छोड़ भाग (Dholpur Police seized tractor with explosive material) गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें: करौलीः अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.