धौलपुर. शहर की सब्जी मंडी में शुक्रवार रात लॉकडाउन और धारा 144 की अवहेलना करने पर पुलिस और प्रशासन ने सब्जी मंडी को बंद करा दिया है. रात करीब 1 बजे सब्जी मंडी में भारी भीड़ जमा हो गई. सब्जी मंडी में बढ़ते हुए हुजूम को देख स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस बल के साथ लाठीचार्ज कर दुकानदारों को खदेड़ा. वहीं प्रशासन ने आगामी आदेश तक सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद करा दिया.
धौलपुर शहर की बड़ी सब्जी मंडी पर बीती रात भारी भीड़ जमा हो गई. सब्जी मंडी में गली मोहल्लों में बेचने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने जाते हैं, जिनकी सब्जी मंडी में भारी भीड़ जमा होने लगी, जिससे शोसल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से धराशाई हो गई. उसके अलावा धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन भी हो गया. सब्जी मंडी में जमा हो रही भीड़ की खबर जिला प्रशासन को लगी.
इसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार चरण सिंह अन्य कर्मचारियों को लेकर पहुंचे, जिन्होंने सब्जी विक्रेताओं और सब्जी खरीदने वाले लोगों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन भीड़ पर अंकुश नहीं लगाया जा सका. वहीं सब्जी मंडी में लगातार भीड़ जमा हो रही थी. ऐसे में स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया.
इस दौरान पुलिस ने लाठी बल का प्रयोग कर सब्जी विक्रेताओं और क्रेताओं को खदेड़ दिया. प्रशासन ने पूरी तरह से सब्जी मंडी को बंद करा दिया. नायब तहसीलदार चरण सिंह ने बताया आगामी आदेश तक पूरी तरह से सब्जी मंडी को बंद करा दिया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर से पटना के लिए रात 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूरों की घर वापसी
वहीं जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. उधर, सब्जी मंडी के बंद होने से शहर भर में सब्जी विक्रेताओं की कमी देखी गई है. लोग सब्जी खरीदने के लिए इधर-उधर भटकते भी दिख रहे हैं.