धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लल्लू का पुरा में पति पत्नी में हुए विवाद (dispute between husband and wife) के कारण पति ने देसी तमंचा से पेट में गोली मार ली. गंभीर अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
थाना प्रभारीनरेश पोसवालने बताया थाना इलाके के गांव लल्लू का पुरा में 27 वर्षीय केशव कुशवाहा पुत्र रामेश्वर कुशवाहा ने घर के अंदर देसी तमंचा निकाल कर पेट में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सुचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. पत्नी के बीच किसी मसले को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान युवक कमरे में चला गया और देसी तमंचा निकालकर युवक ने खुद के पेट में गोली मार ली. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय पुलिस में घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़े: गुस्साए पति ने पहले पत्नी फिर खुद को गोली मारी, दोनों की मौत