धौलपुर. केंद्र सरकार की ओर पेश किए जाने वाले आम बजट 2020 को लेकर जिले के किसानों को काफी उम्मीदें दिखाई दे रही है. किसानों ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस बार बजट में खास पैकेज किसानों के लिए लाए.
जिले के एक किसान का कहना है कि, सरकार ने डीएपी और यूरिया से सब्सिडी खत्म कर किसानों पर भारी भार थोप दिया है. किसान जिले में सरसों, आलू, गेंहू, मटर, बाजरा, दलहन और तिलहन तक की फसल तक सिमिति रह गया है. किसानों को लागत के अनुपात में उत्पादन नहीं मिल रहा है. उसके अलावा ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, बाढ़, फसल में रोग के आने से कास्तकारों को खेती से मोह भंग हो रहा है.
पढ़ेंः बजट 2020 : सरकार से ठोस कदम उठाने की आस...किसान बजट पर लगाए बैठे टकटकी
किसान रामावतार ने कहा कि, खेती में मौजूदा समय में किसान लगातार घाटे में जा रहा है. पारंपरिक खेती छोड़कर किसानों को अन्य फसलों की जानकारी नहीं है. वहीं, नगदी फसलें जानकारी के अभाव में किसान कर नहीं सकता. साथ ही कृषि विभाग की तरफ से किसानों को खेती से संबंधित जानकारी नहीं दी जाती है, जिससे किसान के हालात बदतर हो रहे हैं.
पढ़ेंः BUDGET 2020: भारत देश के बजट को लेकर भोपालगढ़ के युवाओं की ये हैं उम्मीदें...
पारंपरिक खेती से नहीं उभर रहा किसान...
जिले का किसान शुरू से ही पारंपरिक खेती में अपनी रुचि दिखाता आ रहा है. जिले में प्रमुख रुप से सरसों, गेहूं, आलू, बाजरा, दलहन, तिलहन और मक्का आदि की फसलें बोई जाती हैं. इन फसलों में लागत अधिक आती है. किसानों ने बताया बुबाई से लेकर उत्पादन हासिल करने तक का सफर बहुत लंबा होता है. इन सभी फसलों को पकाव तक पहुंचाने में करीब 3 से 4 माह तक का समय लगता है. इस दौरान किसान फसल को मंजिल तक पहुंचाने के लिए महंगे-महंगे खाद बीज और फर्टिलाइजर का प्रयोग करता है.
पढ़ेंः बजट स्पेशल : 'शिक्षा नगरी' को बजट से काफी उम्मीदें, देखें- ईटीवी भारत की खास पेशकश
कृषि विभाग नहीं दे रहा जानकारी...
दरअसल, कृषि विभाग किसानों को खेती से संबंधित बेसिक जानकारी देने में नाकाम साबित हो रहा है. अगर किसानों को इन फसलों के संरक्षण और रख-रखाव की माकूल जानकारी हो, तो इन फसलों से भी भारी मुनाफा कमाया जा सकता है. नगदी फसलों में किसान की रुचि कम दिखाई दे रही है. नगदी फसलें, जिनमें मिर्च, गाजर, मशरूम, शलजम, प्याज, गोभी, बंदगोबी और खीरा आदि फसलों की बेसिक जानकारी नहीं होने पर किसान का मोहभंग हो रहा है.
पढ़ेंः Budget 2020: आम बजट में महिलाओं को है ये बड़ी उम्मीदें, कहा- सरकार को इस पर करना चाहिए काम
ऐसे में किसानों ने मोदी सरकार के बजट से राहत की भारी उम्मीद की है. किसानों ने कहा धरती पुत्र के ऊपर ही देश की अर्थव्यवस्था निर्भर है. अगर देश को सुदृढ़ करना है तो देश के किसान को भी मजबूत और सशक्त बनाना होगा.