धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम खेत में पानी दे रहे एक 66 वर्षीय किसान की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया.
मृतक किसान खेत में फसल को पानी लगाने के लिए पाइपलाइन डाल रहा था. पास से गुजर रही विद्युत लाइन से अचानक एक तार टूट कर खेत में कार्य कर रहे किसान के ऊपर गिर पड़ा. जिससे किसान विद्युत करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. कुछ ही दूरी पर दूसरे खेतों में आसपास कृषि कार्य कर रहे गांव के अन्य लोगों ने देखा और उनके ऊपर गिरे बिजली के तार को हटाया, लेकिन जब तक किसान की विद्युत करंट की चपेट में आने पर मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
पढ़ेंः करौली: बिजली के ढीले तारों से महिला झुलसी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक किसान के शव को बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.