धौलपुर. शहर की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी के लोगों ने जल भराव की समस्या से आक्रोशित होकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन, नगर परिषद और धौलपुर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. बाड़ी-धौलपुर मार्ग पर जाम लगने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. कोतवाली थाना प्रभारी किशन लाल यादव समझाइश की कोशिश कर रहे हैं.
कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव : स्थानीय निवासियों के मुताबिक शहर के हुंडावल नगर, जगदंबा कॉलोनी, आनंद नगर कालोनी, दारा सिंह नगर, अयोध्या कुंज समेत आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में कई दिनों से जल भराव की समस्या बनी हुई है. उनका आरोप है कि जिला प्रशासन से लेकर नगर परिषद और क्षेत्रीय विधायक को इस समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बुधवार शाम को कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए धौलपुर-बाड़ी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया.
पढ़ें. Heavy Rain In Dholpur : वन विभाग की नर्सरी में घुसा पानी, 3 लाख पौधे बर्बाद
छीतरिया ताल बना मुसीबत : धौलपुर शहर की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में जल भराव की समस्या का मुख्य कारण छीतरिया ताल का ओवरफ्लो होना माना जा रहा है. बरसात की वजह से ताल पूरी तरह से लबालब भर गया है. पानी की आवक अभी भी छीतरिया ताल में बनी हुई है. ताल से ओवरफ्लो होकर पानी बाड़ी सड़क मार्ग से होते हुए सैपऊ सड़क मार्ग पर पहुंच रहा है. इसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है.