धौलपुर. बसई डांग थाना इलाके में NH 11b स्थित आठ मील पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बसई डांग थाना इलाके में स्थिति आठ मील पुलिस चौकी पर अल सुबह तेज हवा आने पर चौकी की लाइट गुल हो गई. कुछ समय के बाद लाइट आ गई थी लेकिन पुलिस चौकी की लाइट नहीं जली. पुलिस चौकी पर अंधेरा होने पर हेड कांस्टेबल बल्ब को हाथ से देख रहा था. इसी दौरान अचानक हेड कांस्टेबल को करंट लग गया. हेड कांस्टेबल की चीख-पुकार सुनकर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद हेड कांस्टेबल को पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें. चलती सड़क पर रिटायर्ड फौजी से लूट करने वाले गिरफ्तार, कुछ ऐसे दिया घटना को अंजाम
हेड कांस्टेबल की करंट हादसे में मौत होने से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज की है. फिलहाल, पुलिस ने करंट हादसे की जांच शुरू कर दी है.