बसेड़ी (धौलपुर). करौली एसीबी की टीम ने सोमवार को सरमथुरा (ACB Action in Dholpur) पुलिस थाना में छापेमारी कर हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है. (Head constable arrested for taking bribe) एसीबी की टीम ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. हेड कांस्टेबल ने शराब के केस में न फंसाने के एवज में पीड़ित से 50 हजार की डिमांड की थी. इस पर 20 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को ट्रैप कर लिया गया है.
एसीबी करौली के उप अधीक्षक अमरसिंह मीणा ने बताया कि जिला के कोडर निवासी सिरमौर ने एसीबी कार्यालय करौली में शिकायत की थी कि सरमथुरा पुलिस का हेड कांस्टेबल हरिओम मीणा शराब के केस में उसके भाई और रिश्तेदार के साथ अन्य लोगों को फंसाने की धमकी देते हुए 50 हजार की रिश्वत मांग रहा है. एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद सोमवार को परिवादी सिरमौर को 20 हजार रुपए लेकर आरोपी हेड कांस्टेबल के पास भेजा गया.
पढ़ें. बर्खास्त पार्षदों की शिकायत, ACB ने अधिकारियों के खिलाफ UDH के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखा पत्र
सिरमौर के हेडकांस्टेबल हरिओम मीणा को 20 हजार देते ही एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया. एसीबी की टीम ने परिवादी के बयान दर्ज करने के साथ ही आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी के अधिकारी अमरसिंह मीणा ने बताया कि परिवादी के भाई एवं एक रिस्तेदार को सरमथुरा पुलिस ने तीन दिन पहले 20 लीटर हथकड़ शराब के साथ पकड़ा था जिनके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की थी. पुलिस कार्रवाई होने के बाद हेड कांस्टेबल हरिओम मीणा रिश्वत लेने के लिए आरोपी के परिजनों पर दबाव बनाने लगा था.