ETV Bharat / state

गुर्जर समाज ने सरकार को दी चेतावनी, 10 दिन बाद सड़कों पर होगा आंदोलन - Memorandum submitted for six-point demands

जिले के बसई गांव थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ में मारे गए 2 लोगों की मौत के एक महीने बाद भी प्रशासन की ओर से दिया गया आश्वासन पूरा नहीं पर सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन, Gurjar society protest
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:08 PM IST

धौलपुर. जिले के बसई गांव थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ में मारे गए 2 लोगों की मौत के बाद मामले में तत्कालीन जिला कलेक्टर नेहा गिरी और आईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ की ओर से मामले को शांत कराने के बाद गुर्जर समाज फिर से लामबंद हो गया है.

गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन

जिसके चलते सोमवार को गुर्जर समाज ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं गुर्जर समाज के नेता जंडेल सिंह गुर्जर ने कहा कि 30 अगस्त 2019 को बसई डांग थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुर्जर समाज के 2 युवाओं की बजरी माफिया बताकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

जहां मामले को लेकर यह आश्वासन दिया गया था कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन घटना को एक महीने से अधिक होने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया है और ना ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

जिसके चलते सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही यह मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 11-11 लाख का मुआवजा दिया जाए.

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

गुर्जर समाज की मांग है कि घायलों को एक-एक लाख का मुआवजा देने के साथ ही पुलिस द्वारा गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर को वापस लिया जाए. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए. वहीं गुर्जर समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार ने गंभीर होकर मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 10 दिन बाद गुर्जर समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

धौलपुर. जिले के बसई गांव थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ में मारे गए 2 लोगों की मौत के बाद मामले में तत्कालीन जिला कलेक्टर नेहा गिरी और आईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ की ओर से मामले को शांत कराने के बाद गुर्जर समाज फिर से लामबंद हो गया है.

गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन

जिसके चलते सोमवार को गुर्जर समाज ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं गुर्जर समाज के नेता जंडेल सिंह गुर्जर ने कहा कि 30 अगस्त 2019 को बसई डांग थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुर्जर समाज के 2 युवाओं की बजरी माफिया बताकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

जहां मामले को लेकर यह आश्वासन दिया गया था कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन घटना को एक महीने से अधिक होने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया है और ना ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

जिसके चलते सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही यह मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 11-11 लाख का मुआवजा दिया जाए.

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

गुर्जर समाज की मांग है कि घायलों को एक-एक लाख का मुआवजा देने के साथ ही पुलिस द्वारा गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर को वापस लिया जाए. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए. वहीं गुर्जर समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार ने गंभीर होकर मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 10 दिन बाद गुर्जर समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

Intro:धौलपुर जिले के बसई गांव थाना क्षेत्र में 30 अगस्त 2019 को पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ में मारे गए 2 लोगों की मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तत्कालीन जिला कलेक्टर नेहा गिरी एवं आईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गोड़ द्वारा मामले को शांत कराने के बाद गुर्जर समाज फिर से लामबंद हो गया । आज सैकड़ों की तादाद में गुर्जर समाज के बड़े नेताओं के नेतृत्व में समाज के लोगों ने  जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा है। गुर्जर समाज के लोगों ने करीब 1 घंटे तक जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ के मामले में मारे गए दो लोगो की निष्पक्ष सीबीआई से जांच कराने के साथ 6 सूत्रीय मांगे रखी है।





Body:गुर्जर समाज के नेता जंडेल सिंह गुर्जर ने कहा कि 30 अगस्त 2019 को बसई डांग थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुर्जर समाज के 2 युवाओं की बजरी माफिया बताकर गोली मारकर हत्या की थी। मामले में धौलपुर की तत्कालीन जिला कलेक्टर नेहा गिरी एवं आईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ ने गुर्जर समाज के लोगों से वार्ता कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने का वादा किया था। मोरोली गांव के मारे गए दो युवाओं के परिजनों को सांत्वना देने के लिए राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी गांव पहुंचे थे। जिन्होंने भी मामले में कठोर एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन घटना को एक महीना से अधिक का समय गुजर गया। अभी तक जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने न तो मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया है और ना ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया से आक्रोशित होकर आज सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव दिया। करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन और हंगामे के बाद जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में गुर्जर समाज के लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस की गोलियों से मारे गए मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 11-11 लाख का मुआवजा देने की मांग की है। घायलों को एक-एक लाख का मुआवजा दिलाने की मांग की है। पुलिस द्वारा गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज को वापस लेने की भी मांग रखी है। उसके अलावा पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की गुर्जर समाज ने मांग की है।


Conclusion:गुर्जर समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार ने गंभीर होकर मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 10 दिन बाद गुर्जर समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
1,Byte - जंडेल सिंह गुर्जर,गुर्जर समाज नेता
2,Byte- राकेश जायसवाल,कलेक्टर धौलपुर
Report
Neeraj Sharma
dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.