धौलपुर. हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास NH 11b पर बजरी माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली से महिला पुरुष को कुचलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया. पुलिस दोनों के मृतक शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी से आगे जिला परिषद चौराहे पर जाम लगा दिया. हाईवे पर जाम लगने से वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. सदर थाना प्रभारी रमेश तवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी को स्थानीय लोगों ने बजरी परिवहन की रोकथाम नहीं होने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में बजरी माफिया बेलगाम हो रहे हैं. तेज रफ्तार में चलते हुए बजरी माफिया शहर के गली मोहल्लों में लोगों को हादसे का शिकार बना रहे हैं. लेकिन, पुलिस प्रशासन हालातों से रूबरू होते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. बजरी माफियाओं के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं. फर्राटे से दौड़ते हुए बजरी माफिया शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग सहित छोटे-छोटे लिंक सड़क मार्गों पर भी फर्राटे से दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बना हुआ देख रहे हैं.
रविवार देर शाम इसी का नतीजा रहा कि बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बजरी माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार एक महिला पुरुष को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गई. जाम लगने की खबर सुनकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. सड़क हादसे में शिकार हुए महिला एवं पुरुष का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. जिनके शव के सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए जाएंगे.